आठ वर्ष से बंद रामलीला फिर हुई शुरु

सादात। आठ साल से बंद सादात नगर की रामलीला एक बार फिर से शुरू हो गई। आदर्श रामलीला समिति के तत्वाधान में रविवार की देर शाम राम वन गमन का सजीव मंचन किया गया। राम की भूमिका में अजीत प्रजापति, जानकी आकाश कुशवाहा और लक्ष्मण के रूप में शीतला कुशवाहा के अभिनय से दर्शकों के चेहरे का भाव पल-पल बदलता रहा। यह दृश्य देखकर लोग भावुक हो उठे। इस दौरान “हो गई सूनी अयोध्या राम वन जाने लगें और मत जाओ राम अयोध्या छोड़कर तुम मत जाओ जैसे गीत गूंजते रहे। नगरवासियों ने जगह जगह राम, सीता लक्ष्मण का आरती पूजन कर भोग लगाया, जिसे श्रद्धालुओं ने प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया। अध्यक्ष अनिल शर्मा, उपाध्यक्ष गोलू शर्मा, संगठन मंत्री कल्पनाथ कश्यप, श्रवण कुशवाहा, व्यवस्थापक रविन्द्र और अन्य लोगों ने राम दरबार के झांकी की आरती उतार कर लीला की शुरूआत की। वहीं सोमवार की शाम से मंचीय रामलीला का आरंभ हुआ। इसके तहत राम के वन जाने के उपरांत पुत्र वियोग में दशरथ मरण और केवट संवाद के दृश्य का मंचन हुआ, जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …