गाजीपुर। छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित महानाट्य जाणता राजा का काशी में महामंचन 21नवम्बर से 26 नवम्बर तक काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के एम्फीथिएटर मैदान में होने जा रहा है। जिसमें गाजीपुर जनपद के लोगों के लिए 26 नवम्बर का दिन निर्धारित किया गया है। यह बातें सोमवार को सैदपुर नगर के द्वारिका पैलेस में ख्यातिप्राप्त कथा वाचक और काशी प्रांत आयोजन समिति के संरक्षक मंडल के शान्तनु जी महाराज ने प्रेसवार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि जाणता राजा महानाट्य मंचन छत्रपति शिवा जी महाराज के जीवन पर आधारित 3 घंटे की प्रस्तुति विश्व की सबसे बड़ी नाट्य संस्था द्वारा दी जाएगी। जिसमें छत्रपति शिवाजी के संघर्षों एवं उनके साहस शौर्य पराक्रम की जीवंत प्रस्तुति होगी।
इससे पहले पैलेस हाल में संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें संगोष्ठी प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रमेश ने कहा कि जाणता राजा भारत की सभ्यता, संस्कृति और संस्कारों को प्रेरणा प्रदान करने वाला कार्यक्रम है।जो देश की बुनियाद को मजबूत करेगा।
कार्यक्रम में विभाग संघ चालक सच्चिदानंद राय चाचा, अजीत ,भैलू यादव , गौरव , दीपक , भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह,अशोक मिश्रा, कृष्ण बिहारी राय आदि उपस्थित थे।
संचालन संतोष यादव ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …