शासन की योजनाओं की जमीनी हकीकत समझी मंत्री ने

गाजीपुर । जनपद के प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल की अध्यक्षता में  ग्राम पंचायत डहराकलां विकास खण्ड सैदपुर में गुरुवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया । इस दौरान मंत्री जायसवाल ने करोड़ों रूपये की लागत से शासन की निर्मित विभिन्न योजनाओं का शुभारम्भ एवं लोकार्पण  किया। चौपाल के माध्यम से  संवाद स्थापित कर ग्रामवासियों को समस्याओं को सुना। जन चौपाल कार्यक्रम में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं ने स्वागतगीत एवं नाटक के माध्यम से  सबका मन मोह लिया। मंत्री ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बच्चियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया ।
जन चौपाल कार्यक्रम में राज्यमंत्री (स्व0 प्रभार) स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क उ0 प्र0 प्रदेश शासन रवीन्द्र जायसवाल ने दिन गुरूवार को ग्राम पंचायत डहराकलां में लगभग 04 करोड़ 89 लाख से निर्मित परियोजनाओं का शुभारम्भ/लोकार्पण किया एवं ग्रामीणों से चौपाल के माध्यम  से संवाद स्थापित कर उन्हे प्राप्त हो रही  शासन की योजना की जानकारी ली। मंत्री ने अधिकारियों को शासन की समस्त लाभार्थी परक योजनाओं को धरातल पर उताकर पात्रों को लाभ देने का निर्देश दिया। उन्होने बारी-बारी  ग्रामीणों  से उनकी समस्याओं को सुना और  सम्बन्धित अधिकारी को उनके समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि जो  पात्र व्यक्ति आयुष्मान कार्ड, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, मुख्यमंत्री/प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना एवं शासन की अन्य योजना से वंचित है उसका आवेदन कराते हुए उसे लाभ दिया जाये। उन्होने कहा कि अगले सप्ताह फिर से चौपाल का आयोजन कर इसकी समीक्षा की जायेगी। जिसमे कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित न रहने पाये। उन्होने कहा आज इस चौपाल का मतलब है कि आप लोगो से आमने सामने बात हो सके,  और जान सकूं कि धरातल पर आखिर क्या चल रहा है।  इस सम्बन्ध जो रिपोर्ट दिल्ली व लखनऊ भेजी जा रही है वह कितना सही है इसी उद्देश्य से आपके सम्मुख उपस्थित हुआ हूॅ। आप लोगो को जो भी शिकायतें हैं उसे आप लोग बेहिचक मुझसे कह सकते हैं। यदि शासन की किसी भी योजना में पात्रों से  किसी भी कार्मिक, प्रधान, सचिव या अधिकारी  द्वारा पैसा मांगने की कोशिश की जा रही है तो उसे मुझे अवश्य अवगत कराये, उनके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि गॉव में पानी की समस्या थी और एक मात्र साधन कुंआ था जिससे गॉव की महिलाओं को भोजन बनाने में काफी दिक्कतें होती थीं लेकिन आज इस पानी की टंकी के शुभारम्भ होने  से गॉव के सैकड़ों परिवार तक पाईप लाईन के माध्यम से घर-घर पानी पहुंचाने का काम किया गया है। उन्होने कहा कि पानी को टेस्ट करने के लिए इसी गॉव के 05 महिलाओं को प्रशिक्षित भी किया गया जो बराबर इसकी जॉच करती रहेंगी। यदि पानी में किसी प्रकार की समस्या आती है तो  वो तत्काल रिपोर्ट कर सम्बन्धित अधिकारी को  अवगत करायेंगी।
चौपाल के दौरान मंत्री 02 करोड़ 85 लाख की लागत से बनी पानी की टंकी का फीता काटकर शुभारम्भ  एवं 02 करोड़ 04 लाख की लागत से हुए कुल दस कार्याें का लोकार्पण भी किया।  जिसमें हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर विक्रमपुर, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भवन निर्माण भुंवरपुर एवं फुलवरियां खुर्द, राजकीय आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी/आयुष हेल्थ वेलनेस सेन्टर विक्रमपुर, ग्राम पंचायत मंझारिया मे सकल नारायण के घर से सूर्य नाथ यादव के घर तक ढक्कनदार नाली निर्माण कार्य, ग्राम पं0 शिवसिंहचक में देवसरन के घर से रामकरन चौहान के घर तक इण्टर लांकिग कार्य, विकास खण्ड देवकली के अन्तर्गत साधन सहकारी समिति देवचन्दपुर का मरम्मत व नवीनीकरण कार्य, ग्रामपंचायत एकावसपट्टी में लालजी बिन्द के घर से पिन्टू यादव के खेत तक इण्टर लॉकिंग कार्य, पंचायत भवन ग्राम पं0 रमरेपुर एवं पंचायत भवन ग्राम पं0 औड़िहार में कराये गये कार्याें का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के अन्त में मंत्री ने पात्र व्यक्तियों में आयुष्मान कार्ड एवं किसानो में तोरिया बीज के मिनी किट का वितरण किया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष सैदपुर सुशीला सोनकर, नगर पालिका अध्यक्षत जमानियां, जिलाध्यक्ष भाजपा सुनील सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, उप जिलाधिकारी सैदपुर, जिला विकास अधिकारी , परिेयोजना निदेशक , समस्त जिलास्तरीय अधिकारीगण, पार्टीपदाधिकारी, ग्रामवासी उपस्थित थे।  
उसके उपरान्त मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने भुतहियाटाड़ चौराहा, प्रकाश नगर (सैनिक चौराहा) पर सैनिक की लगी प्रतिमा का अनावरण कर उस चौराहे का लोकार्पण किया।

Check Also

संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में

गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …