गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने गुरुवार को लोकनिर्माण विभाग के अतिथि गृह में जनता की समस्याओं को सुना तथा भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों व जिला पदाधिकारियों संग बैठक कर जिले की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में अपराध और अपराधियों के उपर कि गयी प्रभावी कार्यवाही से लोगों विश्वास की वृद्धि हुई है जिससे निवेश के लिए लोग उत्सुकता से उत्साहित हुए है और प्रदेश के राजस्व में भारी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में लिए गए लक्ष्य 35000 करोड़ का रिकॉर्ड राजस्व वृद्धि सितम्बर में ही पूर्ण हो गई है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय, महामंत्री ओमप्रकाश राय प्रवीण सिंह दयाशंकर पांडेय,डा. प्रदीप पाठक,अवधेश राजभर, प्रो शोभनाथ यादव, विपिन सिंह, शैलेश राम,अखिलेश सिंह,अभय सिंह,शशिकांत शर्मा, अच्छेलाल गुप्ता सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
Check Also
संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में
गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …