कांग्रेस राष्ट्रपति को भेजेगी ज्ञापन

गाजीपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में 06 अक्टूबर को दिन में 12:00 बजे पत्रकारों की गलत तरीके से गिरफ्तारी के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी के माध्यम से सौंप कर दिल्ली में गिरफ्तार पत्रकारों को तुरंत रिहा करने की मांग की जाएगी। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा देश के वरिष्ठ पत्रकारों के उत्पीड़न एवं गिरफ्तारी का कांग्रेस पार्टी देश भर में विरोध कर रही है और इसी आशय का पत्रक राष्ट्रपति को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हो रहे हमले के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु पत्रक जिला प्रशासन के माध्यम से दिया जाएगा ।

जिला प्रवक्ता अजय श्रीवास्तव ने बताया है कि ये लोकतंत्र के सिर्फ चौथे स्तंभ पर हमला नहीं है, बल्कि निर्भीक और ईमानदार पत्रकारिता को सरकार द्वारा दमन करने की ओछी हरकत है, अतः जिला कांग्रेस पार्टी सभी सम्मानित बुद्धिजीवी जनता से अपील करती है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ, लोकतंत्र के प्रहरी पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ खड़े होकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए का यह कार्य करें।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …