महाविद्यालय परिसर के साथ सती स्थान की भी सफाई

गाजीपुर। देश के स्वच्छता अभियान में शामिल होते हुए मां शारदा राज नारायण राय स्मारक महाविद्यालय पाली द्वारा महाविद्यालय परिसर व मां सती के मंदिर परिसर में साफ सफाई की गई। महात्मा गांधी की जयंती से एक दिन पूर्व रविवार को व्यापक अभियान के रुप में महाविद्यालय की छात्राओं-छात्रों, अध्यापकों, कर्मचारियों के साथ अन्य लोगों ने भी इससे जुड़कर अपना योगदान किया। सफाई अभियान के बाद सभी लोगों ने सपथ भी ली। इस दौरान समाजशास्त्र के प्रवक्ता डॉक्टर ईश्वर चंद्र सिंह ,प्राचार्य अजीत कुमार जौहरी, अनिरुद्ध राय ,अमित कुमार राय, राज नारायण राय मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शशिकांत राय आदि मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …