गाजीपुर। स्वच्छता भी सेवा का एक रुप है। सार्वजनिक स्थान को स्वच्छ रखना वहां जाने वाले सभी लोगों का कर्तव्य है। लेकिन जहां अधिक लोग जुटते हैं वहां गंदगी पहुंच ही जाती है। उस गंदगी को अनवरत साफ करते रहना चाहिए। ऐसा करना सार्वजनिक सेवा है। इसी को ध्येय बना कर महात्मा गांधी की जयंती से एक दिन पूर्व मित्रसेन प्रधान मेमोरियल सेवा ट्रस्ट की ओर से पूर्व ब्लाक प्रमुख मित्रसेन प्रधान अंत्येष्टि स्थल मां गंगा तट सुल्तानपुर सफाई अभियान चलाया गया। लगभग दो घंटे तक स्वयं सेवकों ने सफाई का कार्य पहली पारी में किया। इस दौरान प्लास्टिक, शवों के कपड़ों, घास फूस, जंगली पौधों को साफ किया गया। मां गंगा के उस तट की भी साफ सफाई की गई जहां शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है। इसके साथ ही यह संकल्प लिया गया कि साफ सफाई रखने का हर समय प्रयास किया जाएगा। मां गंगा को प्रदूषण से बचाने के लिए अनवरत प्रयास जारी रहेगा। सफाई अभियान में मित्रसेन प्रधान मेमोरियल सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अविनाश प्रधान, सुनील प्रधान, धीरज यादव, गुरु डोम, मोहन पांडेय, साधू राम प्रवेश , संतोष प्रधान, पिंटू डोम, संजय डोम, दिनेश डोम, गुड्डू यादव, मोनू डोम, बिरजू आदि शामिल थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …