अध्यापकों ने साफ किया अपने विद्यालय को

सादात। “स्वच्छता के लिए १ घंटा का श्रमदान करें” कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री द्वारा आह्वान किया गया कि स्वच्छ शहर और स्वच्छ गांव बनाया जाय।
बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव की अपील पर शिक्षा क्षेत्र सादात के प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर पर प्रभात फेरी निकाली गयी। प्रभात फेरी के उपरांत विद्यायल के सभी शिक्षकों द्वारा विद्यालय की सफाई किया गया। अध्यापकों ने फावड़ा से बारिश में उगे घास कि सफाई किया। अध्यापक सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि सफाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के लिए उनके जयंती के पूर्व संध्या पर “स्वछांजलि” होगी। प्रधानाध्यापक राम उग्रह यादव ने मिठाई का वितरण किया। स्वछांजलि के कार्यक्रम में सूर्य प्रताप सिंह , राम उग्रह यादव ,कुद्दूस अहमद, अफसाना, शैलजा,प्रीति,राजेश कुमार , प्रतिभा आदि लोग उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …