गाजीपुर। लोकतंत्र में हर वयस्क नागरिक को अपना जन प्रतिनिधि चुनने की नैतिक भागीदारी का अवसर मिले इसके लिए मतदाता सूची में उसका नाम सम्मिलित होना जरूरी है। जिसे निर्वाचन आयोग द्वारा समय समय पर पर संशोधित व पुनरीक्षित किया जाता है। ऐसे में देश के सबसे बड़े राजनैतिक दल का कार्यकर्ता होने के नाते हम सबकी बड़ी जिम्मेदारी है कि किसी व्यक्ति का नाम जो मतदाता सूची के योग्य हो वह छुटने न पाए ।गुरुवार को यह बात भाजपा जिला कार्यालय पर पार्टी द्वारा आयोजित वोटर चेतना महाभियान की एक दिवसीय जिला कार्यशाला को संबोधित करते हुए काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कही । उन्होंने कहा कि मतदाता देश का भाग्य विधाता होता है। जिसके निर्णय से चुना गया प्रतिनिधि एवं चुनी गई सरकार देश और लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज देश और प्रदेश में लगातार जन कल्याण तथा विकास के जो अनगिनत अतुलनीय कार्य सम्पादित हो रहे है वह देश व प्रदेश के सर्वाधिक जिम्मेदार मतदाताओं के द्वारा लिए गए निर्णय का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि समता,समरसता के साथ सबका साथ,सबका सम्मान और सबका विकास के भावना से समाज के हर वर्ग के लिए भारतीय जनता पार्टी लगातार काम कर रही है।
क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि देश सुखी और सम्पन्न हो यह नैतिक जिम्मेदारी देश के मतदाताओं की है । उन्होंने गाजीपुर के पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में गाजीपुर की यह सीट भारतीय जनता पार्टी की होने वाली है इसमें कोई संदेह नहीं है।
जिला प्रभारी अशोक मिश्रा ने अपेक्षित फोरम का वृत्त निवेदन कर कहा कि भाजपा में संगठन से जुड़कर राजनीति में काम करने का मूल उद्देश्य सेवा भाव है जो जनता के बीच रहकर उनकी नैतिक समस्याओं को दूर करने के लिए सिद्धांत,विचारों के मानकता के साथ काम करना है।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने पार्टी द्वारा किए गए संगठन कार्यों का पुरा विवरण प्रस्तुत किया और कहा कि भाजपा गाजीपुर ने जिले में सेवा कार्यों का मानक स्थापित किया है। पार्टी कार्यों में उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए उनको पुरस्कृत करने को कहा।
इस अवसर पर मन की बात कार्यक्रम में शत् शत् प्रतिशत सफल मंडल अध्यक्षों तथा प्रमुख कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ भाजपा महामनीषियों पं दीनदयाल उपाध्याय एवं डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर वंदेमातरम गायन से हुआ।
संचालन महामंत्री दयाशंकर पांडेय ने किया।
कार्यशाला में विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, लोकसभा प्रभारी सुशील उपाध्याय, लोकसभा प्रभारी कृष्ण बिहारी राय, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, ब्रिजेन्द्र राय, जिलापंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, सरिता अग्रवाल, जयप्रकाश गुप्ता,पुर्व विधायक सुनिता सिंह,राजन सिंह,प्रो शोभनाथ यादव ,अविनाश जायसवाल,डा मुराहू राजभर,मनोज सिंह, ब्रिजनन्दन सिंह ,राजेश राजभर, रामनरेश कुशवाहा,ओमप्रकाश राय,प्रवीण सिंह, अवधेश राजभर, अमरेश गुप्ता, सुनील सिंह, मनोज सिंह,अच्छेलाल गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, आईटी संयोजक आलोक शर्मा, अखिलेश सिंह, श्यामराज तिवारी सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
