गाजीपुर। एंकर बाइ पैनासोनिक भारत की इलेक्ट्रिक की लीडिंग कंपनी है। 60 वर्षों से कंपनी देश की सेवा में है। बहुत सारी कंपनियों आईं और चली गईं लेकिन हम मार्केट में न केवल बने हुए हैं बल्कि लगातार आगे बढ़ रहे हैं। गुरुवार को अटवा फत्तेपुर कठवामोड़ स्थित पप्पू इलेक्ट्रानिक्स व इलेक्ट्रिकल स्टोर पर आयोजित इलेक्ट्रिसियन मीट कार्यक्रम में उक्त बातें एंकर बाइ पैनासोनिक के टीएसआई अमित राय ने कहीं।
उन्होंने कहा कि जापानी तकनीक के इस्तेमाल से कंपनी के सभी उत्पाद बेजोड़ हैं। वायरिंग पाइप के तो मुकाबले में कोई कंपनी है ही नहीं। बड़ी बिल्डिंग के छतों की ढ़लाई और दिवारों के लिए समझदार उपभोक्ताओं की पहली पसंद है। स्वीच,वायर में भी मार्केट में सर्वाधिक हिस्सेदारी केवल गुणवत्ता के बल पर है। एमसीवी, आइसोलेटर ,चेंज ओवर , जीआईसी बाक्स,सरफेस बाक्स,आरसीसी, कंबाइंड बाक्स डीपी स्वीच के मुकाबले में किसी दूसरी कंपनी के उत्पाद टिकते नहीं। एंकर बाइ पैनासोनिक के गाजीपुर के डिस्ट्रीव्यूटर सिध्देश्वरी इंटरप्राइजेज के प्रमोटर पवन कुमार ने एंकर लाइट, सिलिंग, वाल,पैडेस्टल फैन और एक्झास्ट फैन के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही एंकर के बल्व व एलईडी की जानकारी दी। कार्यक्रम में इलेक्ट्रिसियन अरविंद कुशवाहा, साहब यादव, अरविंद शर्मा, संतोष राजभर, राजकुमार, सोनू, पप्पू कुशवाहा, ओप प्रकाश यादव, संजय यादव, मोनू, जितेंद्र , सचिन आदि मौजूद थे। सिध्देश्वरी इंटरप्राइजेज की ओर से अविनाश प्रधान, जितेंद्र नाथ राय, शशिकांत राय, संजय कुमार सुमन आदि भी शामिल रहे। पप्पू इलेक्ट्रॉनिक्स व इलेक्ट्रिकल स्टोर के प्रोपराइटर अफजाल अहमद उर्फ पप्पू भाई ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …