गाजीपुर । नेहरू नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्रायोजित एवं ज्ञान दीप महिला कल्याण समिति द्वारा आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम, गौरीशंकर पब्लिक स्कूल के सभा कक्ष में संपन्न हुआ। बतौर मुख्य अतिथि बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि आजादी के 75 वें साल में लाल किला के प्राचीर से प्रधानमंत्री ने पांच प्रण की बात की थी। जिसमें पहला प्रण विकसित भारत ,दूसरा प्रण गुलामी की मानसिकता से मुक्ति ,तीसरा प्रण अपनी विरासत पर गर्व, चौथा प्रण एकता- एकजुटता एवं पांचवां प्रण नागरिक कर्तव्य है।
पहला प्रण विकसित भारत की दिशा में 23 अगस्त को चंद्रयान-3 ने सफलतापूर्वक लैंडिंग कर मजबूत कदम बढ़ा दिया। इसके लिए इसरो के वैज्ञानिक बधाई के पात्र हैं। इसी के साथ भारत अपने ममहर में भी पहुंच गया। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश पार्लियामेंट द्वारा पुराने कानून बदले जाएंगे तथा स्वाभाविक कानून भारत के संविधान में दर्ज होंगे । हमारे देश में पंच परमेश्वर की परिकल्पना सदियों से चली आ रही है जिसे कानून के रूप में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा की गुलामी की मानसिकता से मुक्ति केवल कानून बदलने से नहीं होगी बल्कि इसे स्वावलंबी, समृद्ध एवं सुदृढ़ भारत की सोच को सभी नागरिकों को आत्मसात करना होगा। आजादी की लड़ाई एवं उसके बाद सीमाओं की सुरक्षा में गाजीपुर एवं बलिया का अभूतपूर्व योगदान रहा है। यहां के वीरों ने अपने अदम्य साहस और सर्वाेच्च बलिदान से विजयश्री दिलाई थी । सांसद ने भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ऋषि एवं कृषि की व्यवस्था सनातन परंपरा है ।त्याग से बना समाज ही देश की विरासत को संभालेगा। हमारे देश में खान-पान की परंपरा आज पूरी दुनिया का पथ प्रदर्शित कर रही है ।मोटे अनाज का पूरी दुनिया की खपत का 72 प्रतिशत उत्पादन हमारा देश ही करता है। आजादी का सपना अभी अधूरा है जिसे संकल्प के साथ पूरा करना है। अंत में उन्होंने प्रधानमंत्री के पंच प्रण का सभी को शपथ दिलाया ।
सपना सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि चंदा मामा के बारे में यही कहा जाता था कि चंदा मामा दूर के पर 23 अगस्त के बाद प्रधानमंत्री के शब्दों में चंदा मामा अब टूर के ।अब हमारे वैज्ञानिक सूर्य और शुक्र की ओर चलेंगे वह दिन अब दूर नहीं जब पूरे विश्व की अगुवाई भारत करेगा ।नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि सबसे बड़ी भक्ति राष्ट्रभक्ति और सबसे बड़ा धर्म राष्ट्रधर्म है। सच्चिदानंद राय ने कहा कि जो भी बनना है उसका सपना खुले आंखों से देखें। सभी का स्वागत राजेश्वर सिंह प्रबंधक गौरी शंकर पब्लिक स्कूल ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। विद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद ने प्रधानमंत्री की पंच प्रण की अवधारणा पर विस्तृत प्रकाश डाला । कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ कमलेश प्रकाश सिंह ने विकसित भारत, शिखा सिंह ने गुलामी की मानसिकता से मुक्ति पर , हर्ष सिंह ने विरासत पर गर्व पर, दीपशिखा सिंह ने एकता – एकजुटता पर , पारसनाथ सिंह यादव ने नागरिक कर्तव्य पर अपने विचार प्रस्तुत किए। युवाओं के तरफ से पंच प्रण पर अनेक प्रश्न किए गए , इसी के साथ ही दिव्यांशी श्रीवास्तव एवं आदित्य राय द्वारा भी पंच प्रण पर प्रकाश डाला गया।जिसका विषय विशेषज्ञों ने बखूबी उत्तर दिया। नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक कपिल देव राम ने युवा संवाद कार्यक्रम पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर विनोद अग्रवाल पूर्व चेयरमैन, नेहा राय महिला कल्याण अधिकारी, विजेंद्र सिंह ब्लाक प्रमुख बाराचवर,आनंद कुमार प्रधानाचार्य ,लल्लन सिंह कोऑर्डिनेटर ,खुशबू वर्मा सहित नेहरू युवा मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे । संचालन आराध्या ने किया ।सभी के प्रति आभार ज्ञान दीप महिला कल्याण समिति की सचिव लालसा भारद्वाज ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …