पंचायतों के उपचुनाव का कार्यक्रम

गाजीपुर। राज्य निर्वाचन आयोग के उ0प्र0 लखनऊ के आदेश 16 अगस्त, 2023 के समस्त जनपदों में ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों/पदों, जो मा0 न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हों, पर उप निर्वाचन कराया जाना है। जिसहेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0)आर्यका अखौरी ने निर्देशित किया है कि उ0प्र0 राज्य के जनपद में ग्राम पंचायत सदस्यों तथा प्रधानों के उक्त प्रकार के रिक्त स्थानों/पदों पर उप निर्वाचन, राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 द्वारा निर्धारित निम्नांकित विनिर्दिष्ट समय सारिणी के अनुसार कराया जाना है। ग्राम पंचायत करण्डा, भॉवरकोल, मनिहारी, कासिमाबाद, भदौरा, रेवतीपुर, सैदपुर एवं सदर विकास खण्ड का किया जाना है। जिसमें नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने का   22 अगस्त को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, इसी प्रकार नामांकन पत्रों की संवीक्षा 23 अगस्त को पूर्वान्ह 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी। उम्मीदवारी वापसी 24 अगस्त को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक, प्रतीक आवंटन का दिनांक व समय 24 अगस्त को अपरान्ह 03ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक है। मतदान का दिनांक व समय 06 सितम्बर, 2023 पूर्वान्ह 07.00 बजे से अपरान्ह 05ः00 बजे तक तथा मतगणना 08 सितम्बर को पूर्वान्ह 08ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक किया जायेगा।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …