गाजीपुर । शासन के निर्देशानुसार भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गॉधी के जन्म दिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाये जाने को लेकर दिनांक 18 अगस्त को अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) एवं मुख्य राजस्व अधिकारी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के समस्त कार्मिकों द्वारा समारोह के क्रम में सद्भावना दिवस आयोजित किया गया। यह समारोह रायफल क्लब सभागार में मनाया गया। सदभावना समारोह में उपस्थित द्वय अपर जिलाधिकारीगण द्वारा भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया तथा सभी धर्म, भाषा और क्षेत्र के लोगो के मध्य राष्ट्रीय एकीकरण/साम्प्रदायिक सद्वभावना को बढ़ावा देने के बारे में प्रतिज्ञा ली गयी। कार्यक्रम के अन्त में शासन द्वारा प्रतिज्ञा (शपथ) लेने हेतु दिये गये वाक्यांशों को दोहराया गया और उसी अनुरूप कार्य करने की मंशा को मूर्तरूप दिये जाने हेतु आशा व्यक्त की गयी।
जनपद के समस्त शासकीय कार्यालयों, तहसीलों, विकास खण्डों में समस्त कार्मिकों की उपस्थिति में सद्भावना दिवस के रूप में मनाते हुए राष्ट्रीय एकीकरण/साम्प्रदायिक सद्वभावना को बढ़ावा देने के बारे में प्रतिज्ञा ली गयी।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …