अष्ट शहीदों को श्रध्दांजलि देने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

गाजीपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान संभालने के बाद अजय राय शुक्रवार को दिल्ली से चलकर सीधे अपने गृह जनपद गाज़ीपुर पहुंचे। जहां सिधौना बाजार से वे गाजीपुर के मुहम्मदाबाद तहसील स्थित शहीद पार्क पहुंचे। इस बीच प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का दर्जनों जगह उत्साहित कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, अजय राय जिंदाबाद के नारे के साथ उनका स्वागत किया। अजय राय ने गाजीपुर प्रथम आगमन पर सर्वप्रथम मुहम्मदाबाद के शहीद पार्क में पहुंचकर “अष्ट शहीदों” को नमन किया, उसके बाद वे गाजीपुर स्थित पवहारी बाबा आश्रम में दर्शन पूजन किये । प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी का धन्यवाद ज्ञापित किया। अजय राय ने कहा कि मैंने प्रण लिया है कि मैं अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों के निष्ठापूर्वक निर्वहन में अपनी पूरी ताकत झोंक दूंगा। मेरा सर्वोच्च लक्ष्य उत्तर प्रदेश में संगठन को पुनः पहले कि तरह खड़ा कर आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में संसदीय सीटों पर जीत दिलाना है।
जिला अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता को प्रदेश अध्यक्ष की कमान देकर कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान किया है । अजय राय के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर गाजीपुर समेत पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल है ,अब तो कांग्रेस की सरकार बनना तय है। हम लोग गाजीपुर के शहीदी धरती पर गाजीपुर के लाल का गाजीपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं जनता के तरफ से हार्दिक स्वागत अभिनंदन और वंदन करते हैं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा,एआईसीसी सदस्य रविकांत राय, प्रदेश सचिव जनक कुशवाहा , पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ मार्कंडेय सिंह, पूर्व शहर अध्यक्ष सफीक अहमद, पीसीसी सदस्य -अजय कुमार श्रीवास्तव, सुमन चौबे, उषा चतुर्वेदी, दिव्यांशु पांडे, आशुतोष गुप्ता,ज्ञानेंद्र सिंह मुन्ना,प्रमिला देवी, राघवेंद्र जी, चंद्रिका सिंह,दिनेश राम, बृजेश, संजय सिंह, हर्ष पांडे, सती राम सिंह, संगीता राजभर, रतन तिवारी, विद्याधर पांडे, जितेंद्र बिन्द, मुसाफिर बिन्द, राम नगीना पांडे, सुधांशु तिवारी, सुमन चौबे ,रईस अहमद, लखन श्रीवास्तव, राघवेंद्र चतुर्वेदी ,शबीहुल हसन ,आदिल अख्तर, सुदामा यादव, शशि भूषण राय, सुमेर ,कैलाशपति कुशवाहा आदि सैकड़ो की संख्या में लोगों ने स्वागत किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …