गाजीपुर।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार क्रान्ति दिवस के अवसर पर 9अगस्त से हर सेक्टर में जनपंचायत आयोजित की जायेगी। इस जनपंचायत में पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार में किये गये कामों की चर्चा की जायेगी इन कामों से जनता को अवगत भी कराया जायेगा।हर विधानसभा के
हर सेक्टर की जनपंचायत में इस सेक्टर के रहने वाले बूथ प्रभारी,सेक्टर प्रभारी ,जोनल प्रभारी,ब्लाक कमेटी के पदाधिकारी, विधानसभा के पदाधिकारी और जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी , प्रदेश एवं राष्ट्रीय कमेटी के पदाधिकारी तथा इस सेक्टर के सभी बड़े नेता इस जनपंचायत में शामिल होंगे।इस जनपंचायत में हर पदाधिकारी अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आयेंगे तथा उस बैठक में उन समस्याओं पर विचार-विमर्श कर जिला कार्यकारिणी को भेजेंगे। जिलाध्यक्ष 30अगस्त को जिले में बैठक करने के पश्चात् उन समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेंगे।
जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने सभी पदाधिकारियों, नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से इस जनपंचायत में हिस्सा लेने का निर्देश दिया है, उन्होंने कहा कि जनपंचायत आयोजित करने और उसमे भाग लेने में कोई भी लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
जिला सचिव एवं मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को पार्टी बहुत ही गंभीरता से ले रही है ,इस कार्यक्रम पर राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व सीधी नजर रख रहा है।
Check Also
संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में
गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …