तिरंगे की रोशनी से जगमगाएंगे सरकारी भवन

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी कीे अध्यक्षता मे रायफल क्लब सभागार मे 15 अगस्त के दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कराने एवं भव्य आयोजन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने 15 अगस्त को निकाली जाने वाली प्रभातफेरी, एवं अन्य आयोजित होने वाले कार्यक्रमो की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होने बताया कि प्रातः 06ः30 बजे से 07 बजे तक क्रासकन्ट्री रेस का अयोजन नेहरू स्टेडियम से किया जायेगा जिसका आयोजन जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। प्रातः 7.00 बजे से 7.45 बजे तक स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी जो नगर के विभिन्न क्षेत्रों में होते हुए कलेक्ट्रेट पर समाप्त होगी। इस प्रभात फेरी मे कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है। प्रातः 8.00 बजे ध्वजारोहण तथा राष्ट्रगान होगा तत्पश्चात स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों/आश्रितों तथा शहीदों के परिजनो को सम्मानित किया जायेगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो के अमृत सरोवरों, ग्राम सचिवालयों पर ध्वजारोहण तथा प्रकाश की व्यवस्था की जाये। साथ ही 13 से 15 अगस्त तक सभी ऐतिहासिक इमारतों/शहीद स्थलों एवं उनके मूर्तियों पर, शिक्षण संस्थानो , शासकीय कार्यालयों/भवनो पर तिरंगा, प्रकाश की व्यवस्था का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला प्रोवेशन अधिकारी अपने -अपने सम्बन्धित संचालित वृद्धाश्रम एवं अन्य केन्द्रो पर ध्वजारोहण एवं मिष्ठान वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करायेगे। इसी प्रकार जनपद के स्वास्थ्य उपकेन्द्रो, आंगनवाड़ी केन्द्रो पर ,नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायतों के मलिन बस्तीयों मे साफ सफाई एवं ध्वजारोण कराने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह,समस्त जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Check Also

संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में

गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *