प्रेमचंद साहित्य करता है वर्तमान समाज का मार्गदर्शन

गाजीपुर। स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में सोमवार को कथा सम्राट प्रेमचंद की 143वीं जयंती के अवसर पर हिंदी विभाग की ओर से संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अजय राय ने कहा कि प्रेमचंद रोज़-रोज़ पैदा नहीं होते। प्रेमचंद का समूचा साहित्य सुरक्षात्मक वैक्सीन की तरह है जो शोषण और दुर्व्यवस्था रूपी महामारी से समाज और राष्ट्र को बचा सकता है। राजनीतिशास्त्र के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कृष्णानन्द चतुर्वेदी ने कहा कि जब तक समाज में निर्धनता, शोषण और अनाचार रहेगा तब तक प्रेमचंद प्रासंगिक बने रहेंगे। प्रो. रामनगीना यादव ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद के साहित्य में निहित उदात्त मूल्यों को आत्मसात करने की आवश्यकता है।
समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. अवधेश नारायण राय ने प्रेमचंद के साहित्य का विवेचन करते हुए कहा कि ग्रामीण परिवेश और संस्कृति तथा लोक-मनोविज्ञान की जितनी सूक्ष्म पकड़ प्रेमचंद को थी वह अन्यत्र दुर्लभ है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी के राय ने कहा कि प्रेमचंद का साहित्य तत्कालीन समाज का आईना है जो वर्तमान समाज का भी मार्गदर्शन करता है। संगोष्ठी का विषय-प्रवर्तन हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. राकेश पांडेय ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम-संयोजक डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ‘अनंग’ ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सुरेश कुमार प्रजापति द्वारा किया गया। संगोष्ठी के अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. रामधारी राम, डॉ. विलोक सिंह, सन्ने सिंह, डॉ. नितिन कुमार राय, डॉ. विशाल सिंह, राजेश गुप्ता, विनय चौहान, डॉ. कृष्णकांत दुबे, सतीश राय, डॉ. कंचन सिंह, प्रियंका सिंह, विभा राय, संजय राय, संजय कुमार, तूलिका श्रीवास्तव, कुशलपाल यादव, अरविंद यादव, अजय कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *