गाजीपुर। अब छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (टी.सी.) एवं चरित्र प्रमाण-पत्र (सी.सी.) लेने के लिए महाविद्यालय के कार्यालय , पुस्तकालय, एवं विभिन्न विभागों, का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा नये शिक्षा सत्र में 25 जुलाई से स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (टी.सी.) एवं चरित्र प्रमाण-पत्र घर बैठे आनलाईन उपलब्ध कराया जाएगा। प्रोफेसर पाण्डेय ने बताया कि छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को आज के इस आधुनिक, स्मार्ट एवं डिजीटल युग में महाविद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के कठिनाइयों को देखते हुए बिना भागदौड़ के घर बैठे सी.सी. एवं टी.सी. उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है, जिससे छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों विशेषकर छात्राओं को इस भागदौड़ के युग में काफी सहूलियत मिलेगी।
प्राचार्य प्रोफ० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद बहुत से छात्र- छात्राओं को अन्य महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने के लिए टी.सी. एवं सी.सी. प्राप्त करने के लिए काफी परेशान होना पड़ता है। अब उन्हें अनावश्यक भागदौड़ की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। अब छात्र-छात्राओं को 25 जुलाई 2023 से टी.सी. एवं सी.सी. के लिए घर बैठे पी० जी० कॉलेज की वेबसाइट- www.pgcghazipur.ac.in पर लॉग इन कर आवेदन करना होगा। आनलाईन टी.सी. एवं सी. सी. के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 23 जुलाई से प्रारम्भ किया दिया गया है।आवेदन के लिए वांछित प्रक्रिया पूरी करने उपरांत उत्तीर्ण परीक्षा के अंकपत्र की छायाप्रति अपलोड कर सबमिट करना होगा। आवेदन के तीन दिन बाद छात्र-छात्राएं घर बैठे ऑनलाइन पोर्टल से टी.सी. एवं सी.सी. प्राप्त कर सकेंगे। स्थानांतरण प्रमाण-पत्र एवं चरित्र प्रमाण-पत्र की सुचिता एवं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए टी.सी. एवं सी.सी. पर आई. टी. एक्ट के अनुसार क्यूवआर कोड की व्यवस्था की गई है, जिससे प्रमाण-पत्र को आनलाईन सत्यापित किया जा सकेगा।
Check Also
तत्काल ट्रामा सेंटर चालू कराए सरकार, वरना आंदोलन
गाजीपुर । शहर के गोराबाजार में स्थित नवनिर्मित ट्रामा सेंटर को चालू कराये जाने के …