गाजीपुर। संगठन की समीक्षा करने आये अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं जनपद प्रभारी राम अचल राजभर ने मुहम्मदाबाद विधानसभा संगठन की समीक्षा अंसारिया बालिका इंटर कालेज मुहम्मदाबाद और जहूराबाद विधानसभा के संगठन की समीक्षा कासिमाबाद स्थित एक मैरेज हाल में करते हुये कहा कि बूथ इकाई संगठन की सबसे महत्वपूर्ण इकाई है। बूथ इकाई की जिम्मेदारी सबसे बड़ी होती है। बूथ का कार्यकर्ता पार्टी की रीतियों और नीतियों तथा पार्टी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में और चुनाव के दिन विरोधी और पुलिस की लाठी गोली खाकर भी पार्टी के पक्ष में मतदान कराने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने पार्टी के जनप्रतिनिधियों और जिला संगठन की ओर इंगित करते हुए कहा कि बूथ प्रभारी के सम्मान की रक्षा करना आपका नैतिक दायित्व है। उनके सम्मान में लापरवाही और कोताही ठीक नहीं होगी । पार्टी हर कीमत पर बूथ कमेटी के सदस्यों के सम्मान की रक्षा करेगी ।
उन्होंने कहा कि संगठन के ढीले पड़े हुए पेंच को समय रहते हुए कस लें। सांगठनिक कार्यों में लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी की चर्चा करते हुए कहा कि मैंने सुना था कि जब रोम जल रहा था तो वहां का क्रूर शासक नीरो बंशी बजा रहा था लेकिन आज हकीकत में देख रहा हूं कि मणिपुर जल रहा है और साहेब दुनिया की सैर पर है। उन्होंने कहा कि देश में इतनी संवेदनहीन सरकार कभी भी नहीं रही।
उन्होने भाजपा सरकार को दलितों -पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का विरोधी बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार बाबा साहेब का संविधान बदलने का षड्यंत्र कर रही है। यह सरकार दलितों और पिछड़ों को मिलने वाले आरक्षण को खत्म करना चाहती है।सभी लोगों को एकजुट होकर भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर और डॉ राम मनोहर लोहिया, नेता जी मुलायम सिंह यादव के रास्ते पर चलकर दलितों-पिछड़ों के हक की लड़ाई लगातार लड़ रही है और उसी लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी लगातार केन्द्र और प्रदेश सरकार से जातीय जनगणना कराने की मांग को लेकर संघर्ष छेड़ रखी है ताकि समाज के सभी लोगों को उनकी आबादी के हिसाब से उनका हक दिलाया जा सके ।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने दलितों,-पिछड़ों को मिलने वाला आरक्षण लगभग खत्म कर दिया है।
उन्होंने सभी दलितों -पिछड़ों और अल्पसंख्यक समाज के लोगों से समाजवादी पार्टी के पक्ष में लामबंद होने के लिए आह्वान किया।
उन्होंने ने कहा कि लोकतंत्र, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता तीनों एक दूसरे के पूरक हैं। वर्तमान भाजपा सरकार इन तीनों पर लगातार हमला कर रही है। हमें लोकतंत्र को कमजोर करने वाली ताकतों को अपने संघर्ष डॉ भीमराव अम्बेडकर, डॉ लोहिया और नेता मुलायम सिंह के बताये रास्ते पर चलकर इनका मजबूती से जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी आंदोलन व्यवस्था परिवर्तन और सामाजिक न्याय की लड़ाई है। उन्होंने वर्तमान दौर को बदलने के लिए युवाओं से आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कहा कि आज देश गंभीर परिस्थितियों के दौर से गुजर रहा है। इस देश का लोकतंत्र, संविधान और देश का धर्मनिरपेक्ष स्वरूप खतरे में है। यह सरकार पूरी तरह से तानाशाही के रास्ते पर चलकर देश की संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है। यह सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग विरोधी दलों के नेताओं के चरित्र हनन और उन्हें परेशान करने के लिए कर रही है। उन्होंने कहा कि कहा कि आज देश में लगातार मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ता जा रहा है लेकिन भाजपा सरकार इस पर अंकुश न लगाकर केवल अपने पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का अतिपिछड़ा प्रेम मात्र दिखावा है। इसने हमेशा दलितों और पिछड़ों को छलने का काम किया है। जब चुनाव नजदीक आता है तो भाजपा का पिछड़ा प्रेम जगता है । हमें इनसे सावधान रहने की जरूरत है।
मुहम्मदाबाद विधानसभा की समीक्षा बैठक में मुख्य रूप जिलाध्यक्ष गोपाल यादव,मुहम्मदाबाद के विधायक सोएब अंसारी, नगर पालिका अध्यक्ष मो.रईस अंसारी,पूर्व विधायक शिवगतुल्लाह अंसारी,पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह, सनातन पांडे , बलिया जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव,आमिर अली, मदन यादव,अरुण कुमार श्रीवास्तव, कन्हैयालाल विश्वकर्मा,चन्द्रमा यादव,लल्लन राय, शम्भू सिंह यादव,फेंकू यादव, झन्ने खां, डॉ सीमा यादव,मो.शमीम, गोपाल पासी, रणजीत राय, पंकज यादव,अजय पांडेय आदि उपस्थित थे। मुहम्मदाबाद विधानसभा की बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष गोवर्धन यादव और संचालन अजय यादव ने किया।
जहूराबाद विधानसभा की बैठक में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, बलिया के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव,सनातन पांडे,राम इकबाल सिंह के साथ साथ महेंद्र चौहान, बहादुरगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष रियाज अंसारी, बुन्देला यादव,रविन्द्र प्रताप यादव,रमेश पांडेय, योगेन्द्र राय, हरेन्द्र विश्वकर्मा, सुरेन्द्र यादव,अवधेश यादव , पूर्व मंत्री रमाशंकर राजभर,रामजन्म चौहान,अख्तर हुसैन, दिनेश कुमार,सुद्धु राम, कृष्णानंद यादव, अवनीश विधार्थी,केशव यादव, अशोक यादव प्रेमचंद प्रजापति, प्रदीप राजभर आदि उपस्थित थे। जहूराबाद विधानसभा की बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष जै हिंद यादव और संचालन रामप्रकाश यादव ने किया।
Check Also
तत्काल ट्रामा सेंटर चालू कराए सरकार, वरना आंदोलन
गाजीपुर । शहर के गोराबाजार में स्थित नवनिर्मित ट्रामा सेंटर को चालू कराये जाने के …