संस्था के आजीवन सदस्य के निधन पर शोक

गाजीपुर। श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा ददरी घाट के आजीवन सदस्य एवं विद्युत विभाग के सेवानिवृत कर्मचारी राजेंद्र अस्थाना जी के आकस्मिक दुखद निधन पर संस्था की ओर से संस्था कार्यालय पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्व. अस्थाना जी अपनी सेवा के दौरान जहां निष्ठा कर्मठता के साथ आम जनता की सेवा करते रहे , वहीं वह सादा जीवन उच्च विचार के संकल्प का भी आजीवन पालन किया ।अपने समाज के उत्थान के लिए हमेशा चिंतित रहते थे और अंतिम क्षण तक उसके लिए चलते रहे तथा कभी किसी पद एवं प्रतिष्ठा की कामना नहीं किए। उनके निधन से कायस्थ समाज ही नहीं सम्पूर्ण जनपद शोकाकुल है। ईश्वर उनके परिवार को इस असीम पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें एवं उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे । इस अवसर पर प्रमुख रूप से नीरज श्रीवास्तव, शिव शंकर सिन्हा ,संदीप सभासद, सत्येंद्र श्रीवास्तव , अजीत नारायण लाल, नितिन आनंद,संदीप श्रीवास्तव मोनू,मुनीद्र श्रीवास्तव , रवि श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, संदीप वर्मा, अनिल श्रीवास्तव स्वामी जी, शैलेंद्र श्रीवास्तव, पंकज दुबेआदि लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष आनंद शंकर श्रीवास्तव ने तथा संचालन संस्था के मंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया।

Check Also

संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में

गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *