ट्रेनर्स को किया जा रहा ट्रेंंड

गाज़ीपुर । क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान पर 6 दिवसीय वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई बालिका आत्मरक्षा हेतु कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय /कम्पोजिट विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय के अनुदेशक, शारीरिक शिक्षा की शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण का आयोजन संयुक्त रूप से बेसिक शिक्षा विभाग एवं क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान के सहयोग से चल रहा है। प्रशिक्षण में बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु अनेक हुनर बताया जा रहा है। यह प्रशिक्षण प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण है ।जिसको प्राप्त करने के बाद ये विद्यालयों में जाकर बच्चों को प्रशिक्षित करेंगी। प्रशिक्षक ने बालिकाओं के आत्मरक्षा में आने वाली परेशानियों एवं समाधान हेतु अनेक उपाय सुझाये जा रहे हैं। प्रशिक्षण में विभिन्न विकास खंडों से प्रतिभागी हिस्सा ले रही हैं। सुबह 7 बजे से योगा एवं शारीरिक शिक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में संजय भारद्वाज एवं केशव सिंह थे । संस्थान के प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया की प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागी पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें हैं। प्रशिक्षण कई चरणों में संपन्न होगा। प्रशिक्षण को सफल बनाने में आनंद श्रीवास्तव एवं संजय मौर्या का विशेष योगदान रहा।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *