प्राथमिक विद्यालय बनने लगे स्मार्ट

गाजीपुर। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा 100 विद्यालयों को स्मार्ट विद्यालय बनाये जाने हेतु अभियान के तहत जनपद के अधिकारियों को नामित किया गया है। जिसमें जनपद के सभी अधिकारियों को एक-एक विद्यालय गोद लिये जाने का निर्देश दिया गया है तथा जो विद्यालय स्मार्ट विद्यालय बनाने हेतु चिन्हित किये गये उनके लिये 25 पैरामीटर तय किया गया। जिसमे 19 पैरामीटर कायाकल्प, स्मार्ट क्लास, शुद्ध पेयजल हेतु आर0ओ0, किचेन शेड, किचेन गार्डन, पुस्तकालय, सी0सी0टी0वी0, वाई फाई, साइन्स एवं मैथ प्रयोगशाला आदि बिन्दु तय किये गये हैं।
उक्त के अनुपालन में जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने गोद लिये गये विद्यालयों का लगातार निरीक्षण कर कमियों को दूर किया जा रहा है, जिसके क्रम में मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार वैश्य द्वारा गोद लिये विद्यालय प्राथमिक विद्यालय अगस्ता में 07 कमरों में टाईलिकरण का कार्य कराया जा रहा है।  सुशील लाल श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा अपने गोद लिये विद्यालय प्राथमिक विद्यालय मीरनपुरसक्का में दो स्मार्ट टी0वी0 एवं बच्चों के शुद्ध पेयजल हेतु आर0ओ0 प्रदान किया गया तथा किचेन शेड निर्माण हेतु दो दिन के मध्य कार्य प्रारम्भ कराये जाने का आश्वासन दिया गया है। इसी क्रम में  हेमन्त राव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने गोद लिये विद्यालय प्रा0वि0 नूरपुर में एक स्मार्ट टी0वी0 प्रदान की गयी और इसी विद्यालय में ब्लाक प्रमुख सदर  ममता यादव द्वारा एक स्मार्ट टी0वी0 दिया गया। जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत गोद लिये विद्यालयों में 02-02 स्मार्ट टी0वी0 की व्यवस्था की जा रही है। जनपद के विद्यालयों का कायाकल्प एवं विद्यालयों को स्मार्ट विद्यालय के रूप में विकसित करने हेतु जनपद स्तरीय समस्त अधिकारी अपना योगदान दे रहे है।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *