सड़क पर लेकर उतरेंगे अधिवक्ता लड़ाई को

गाजीपुर। जनपद के सभी बार संघों ने सोमवार को न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया।साथ ही सिविल बार संघ के सभागार में सभा कर संघर्ष को सड़क पर लाने का निर्णय लिया। 4 जुलाई को अधिवक्ता सरजू पांडेय पार्क में धरना देकर अपनी मांग मानने के लिए जिला प्रशासन और सरकार पर दबाव बढ़ाएंगे।साथ ही 27 जून को भी न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करेंगे। रजिस्ट्री कार्यालय के स्थानांतरण के विरोध में अधिवक्ता आंदोलित हैं,उनकी मांग है कि रजिस्ट्री कार्यालय को अपने पूर्व स्थान दीवानी न्यायालय परिसर में लाया जाए।
सेन्ट्रल बार ,कलेक्ट्रेट बार के पदाधिकारी व सिविल बार संघ के सभी अधिवक्तागण निबन्धन कार्यालय के स्थान्तरण के विरोध में हुई सभा में यह प्रस्ताव पास किया गया कि 04 जुलाई को सरजू पाण्डेय पार्क में धरना प्रदर्शन जनपद के सभी बार संघों, राजनैतिक लोगों व जनता के सहयोग के साथ 11ः00 बजे से 02ः00 बजे तक किया जाएगा ।
साथ ही 27 जून को अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहेगें ।
सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष सुधाकर राय व संचालन महासचिव रतन जी श्रीवास्तव ने किया। साथ ही कलेक्ट्रट बार एसोसिएशन के महासचिव मदन सिंह कुशवाहा व सेन्ट्रल बार संघ के अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, सी0पी0 सिंह और राजन सिंह व कासिमाबाद तहसील बार संघ से संजय तिवारी, विनोद सिंह, मुहम्मदाबाद से आलोक राय, सुभाष सिंह यादव, सीपी राय, कृष्ण नन्द राय, सिविल बार के संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेश सिंह,राम प्रताप यादव, विजय शंकर पाण्डेय, रघुपति यादव , चन्द्रबली राय,शशि ज्योति पाण्डेय,सुमित श्रीवास्तव,साधन चक्रवर्ती,अभिमन्यु उपाध्याय, आत्मा यादव, राजकुमार जायसवाल,विरेन्द्र कुमार पाण्डेय समता बिन्द, राजेन्द्र विक्रम सिंह, राजेश प्रताप सिंह, दयाशंकर यादव, धीरेन्द्र नाथ सिंह आदि ने विचार व्यक्त किया ।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *