गाजीपुर ।झारखंड के चतरा लोकसभा से सांसद सुनील कुमार सिंह तथा राज्यसभा सांसद नीरज शेखर रविवार को भाजपा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह एवं जिला प्रभारी अशोक मिश्रा के साथ महा संपर्क अभियान में नगर के शास्त्री नगर मोहल्ले में घर घर जाकर भारतीय जनता पार्टी का स्टीकर लगाया और साहित्य वितरित कर लोगों से भारतीय जनता पार्टी के कार्यों तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विगत 9 वर्षों के कार्यकाल की योजनाओं को बताया और उसके लाभ से लोगों को अवगत कराया। नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी को 2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक बार पुनः भारी मतों से प्रधानमंत्री बनाने के लिए समर्थन मांगा।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, दया शंकर पांडेय, बृजनंदन सिंह, विनोद अग्रवाल, विश्व प्रकाश अकेला,सुरेश बिंद, अच्छे लाल गुप्ता, सुनील गुप्ता, रासबिहारी राय, डॉ डीपी सिंह, अभिनव सिंह छोटू ,अविनाश सिंह, गर्वजीत सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा , विरेन्द्र चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Check Also
ईडी की कार्रवाई पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन
गाज़ीपुर। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गांधी परिवार के खिलाफ …