गाजीपुर। जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर समाजवादी महिला सभा के नवमनोनित पदाधिकारियों का स्वागत समारोह रविवार को आयोजित किया गया। समारोह में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने सभी महिला सभा के नवमनोनीत पदाधिकारियों को बुके देकर सम्मानित किया। नवमनोनीत महिला सभा की जिलाध्यक्ष विभा पाल ने अपने सभी पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र भी वितरित किया।
जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि आज भाजपा राज में महिलाओं का जीवन संकट में है। प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था के चलते योगीराज में महिलाएं पूरी तरह से असुरक्षित हैं। बहु बेटियों का घर से निकलना दूभर हो गया है। शोहदों के चलते बेटियों का सम्मान खतरे में है। योगी के एंटी रोमियों स्क्वाड का दूर दूर तक कहीं कोई अता पता नहीं है। महिलाओं के सम्मान की सुरक्षा करने में योगी सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है।लगातार बढ़ती मंहगाई के चलते भी महिलाओं को तमाम दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। गैस सिलेंडर और खाद्य पदार्थों के लगातार बढ़ते दामों के चलते उनको किचन संभालना मुश्किल पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा की लड़ाई लड़ी है और लड़ती रहेगी। उन्होंने कहा कि जब जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी हैं महिलाओं के हित में तमाम फैसले लिए गये हैं।
इस समारोह में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, डॉ सीमा यादव,पूजा गौतम,कंचन रावत, रीना यादव, नफीसा बेगम, संगीता यादव ,जुलैखा बेगम,सुदामी, प्रभावती, उर्मिला, आरती, संगीता गुप्ता, अशोक कुमार बिंद, आमिर अली, तहसीन अहमद,अमित ठाकुर, कमलेश यादव, ओमप्रकाश यादव, रामाशीष यादव, फूलमती मौर्या आदि उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …