गाजीपुर।केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी शनिवार को चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह के साथ एक दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष की उपलब्धियों को लेकर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्टता प्राप्त सामाजिक शख्शियतों से सम्पर्क किया और लोक कल्याण, सेवा सुशासन के लिए भाजपा के समर्थन कि बात कही। जंगीपुर विधानसभा अंतर्गत जमीरा बरेंदा राजभर बस्ती निवासी 52 गांवों के राजभर समाज के चौधुर, सेवानिवृत्त शिक्षक मुसाफिर राजभर, अरखपुर निवासी पूर्व प्रधान रघुनाथ राम तथा सदर विधानसभा के मोहन पुरवा निवासी आकाश पाल हाकी के जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडलिस्ट और नंदगंज के धरवा में अमर शहीद शेषनाथ यादव की पत्नी सरोज यादव से मिलकर महा संपर्क अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी का साहित्य सौंपकर समर्थन की बात कही।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा कि सरकार ने अंत्योदय लक्ष्य को पूरा करने के लिए लगातार काम किया है। समाज के एक एक वर्ग और आयु, अवस्था के लोगों तथा जन जन के कल्याण को लक्ष्य करके योजनाओं का लाभ सरकार ने दिया है।देश के एकता और अखंडता को लेकर पूर्व की सरकार की गलतियों से उपजी समस्याओं को समाप्त कर सरकार ने जम्मू कश्मीर को देश कि मुख्य धारा से जोड़कर विकास को मजबूत किया है। मंत्री ने कहा कि आज देश जिन वस्तुओं के लिए पहले दूसरे देशों पर निर्भर था आज उनका निर्यात कर रहा है।
जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि देश में लोकतंत्र को मजबूत करने का काम भाजपा ने किया है। विदेशों में देश का सम्मान बढ़ा है और आज भारत की क्षमता को पूरा विश्व महसूस कर रहा है।
लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि देश की राजनीति में सेवा के माध्यम से प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी जन जन के हृदय में प्रवेश कर लिया है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक सुनील सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो शोभनाथ यादव , प्रवीण सिंह, संकठा प्रसाद मिश्र, अवधेश राजभर, अच्छेलाल गुप्ता,मनोज सिंह, शैलेश कुमार राम, राकेश यादव,राजन प्रजापति, राजेश चौहान , प्रमोद राय आदि उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …