गाजीपुर। कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के स्व0 रामकरन दादा सभागार में सिविल बार संघ व सेन्ट्रल बार की संयुक्त बैठक गुरुवार को हुई।
जिसमें आन्दोलन जारी रखने का निर्णय लिया गया।तब तक यह आंदोलन चलेगा जब तक रजिस्ट्री दफ्तर अपने पुराने स्थान पर न आ जाए।
वशिकानवीस व स्टैम्प वेन्डर पर किसी प्रकार कोई दवाब प्रशासन द्वारा बनाया जायेगा तो सिविल बार संघ द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।
संघर्ष समिति की बैठक में यह निर्णय सर्वसम्मत से कि हुआ कि गाजीपुर तहसील व अधीनस्थ न्यायालय बार संघ के अध्यक्ष व सचिव को सूचना दी जाए कि 26जून को अपने यहां न्यायिक व निबन्धन कार्य से विरत रहते हुए अपने सदस्यों के साथ 11ः00 बजे तक सिविल बार संघ के सदन में उपस्थित हों
23 जून को न्यायिक कार्य से अधिवक्ता विरत रहेगें ।
बैठक में मुख्य रूप से संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेश सिंह , सुधाकर राय अध्यक्ष सिविल बार संघ , रतन जी श्रीवास्तव महासचिव, राजेंद्र नाथ,दसरथ यादव, रामयश यादव ,राजेश प्रताप सिंह , आत्मा यादव , अशोक भारती , अनिल कुमार , अभिमन्यु उपाध्याय , समता बिन्द , शशि ज्योति पाण्डेय , शंकर यादव आदि ने अपने अपने विचार आन्दोलन के समर्थन में व्यक्त किये। जिसका संचालन सचिव मदन सिंह कुशवाहा कलेक्टर बार संघ ने तथा अध्यक्षता अमर सिंह ने किया। निर्णय ये भी लिया की लड़ाई को एक जुट होकर तीनों बार संघ लड़ेंगे ।
