गाजीपुर। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के नौ वर्ष के उपलब्धियों को लेकर अलीपुर मंदरा ग्राम के हडौरा डीह बाबा स्थान पर पानी टंकी के पास बगीचे में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौ वर्षों में गरीब कल्याण के लिए सैकड़ों योजनाएं लाकर हर गरीब का सपना पूरा किया है। दुनिया में भारत एक ताकतवर राष्ट्र के रूप में उभर रहा है,हर गरीब के पक्के मकान का सपना मोदी सरकार ने पूरा किया। उन्होंने कहा कि जब हमारी माताएं बहने शाम को शौच के लिए जाती थीं विषम परिस्थितियों का सामना करती थीं ।आज भाजपा सरकार ने उन्हें शौचालय देकर उनका सम्मान किया है।
कोई गंभीर बीमारी होने पर गरीब माताओं, बहनों के गहने तथा खेत या तो बिक जाते थे या तो गिरवी रख दिया जाता था।आज आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से 5लाख तक के चिकित्सा का लाभ उनको मिल रहा। उन्होंने कहा कि काया कल्प योजना के माध्यम से देश के सभी स्कूलों में सुधार हुआ है,आज हमारे पास 1 करोड़ 92 लाख प्राथमिक विद्यालय है और उन सभी विद्यालयों को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाया जा रहा है।बिजली पर उन्होने कहा कि पहले बिजली सिर्फ सैफई और इटावा को मिलती थी, आज प्रदेश के 75 के 75 जिलों को बिजली बराबर मिल रही है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा सरकार में गुंडे बदमाश लुच्चे लफंगे सत्ता के गलियारों में चौड़े से घूमते थे।आज गुंडे, बदमाश, माफिया जेल में हैं और कुछ तो जो बाहर हैं वह गुंडईऔर अराजकता नहीं करेंगे की पट्टी लगाकर घूम रहे है। आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन गया है। कहा कि भाजपा सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ जबकि सपा सरकार में रोज दंगे होते थे। आज कांवरिया निकलते हैं तो उनपर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा होती है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में अयोध्या में हजारों कारसेवकों को भून दिया गया था,आज भाजपा सरकार में राम मंदिर बन रहा है। उन्होंने लोगों से कहा कि सपा के लोगों से राम मंदिर का दर्शन करने के लिए चलिए। ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगो की टोपी का लाल रंग कारसेवकों के खून से सना है ।ये वही समाजवादी हैं जो वोटों की खातिर अयोध्या की धरती को लाल कर दिए, इनके टोपी का लाल रंग कारसेवकों के खून से रंगा हुआ है। लोग कहते थे कश्मीर से 370 धारा हटी तो खून की धारा बहेगी एक मच्छर के बराबर भी खून नहीं गिरा और कश्मीर में धारा 370 हट गया।
2014 से पहले पाकिस्तान आतंकवादी भेजता था पर पाकिस्तान के घर में घुसकर मारते हैं। हमारे 56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री ने अभिनंदन को सकुशल वापस भारत लाया , भारत बदल चुका है। आज अमेरिका में जिस तरह से मोदी का सम्मान हुआ है वह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है। गाजीपुर के विषय में उन्होंने कहा कि 2019 में थोड़ी सी गलती हुई पर 2024 में प्रचंड कमल खिलाना है। इस दौरान उन्होंने कहा मैं ब्रजेश पाठक गाजीपुर के एक-एक लोंगो की आजीवन सेवा करूंगा।
उप मुख्यमंत्री भीषण गर्मी को देखते हुए गाजीपुर के जखनियां विधानसभा के अलीपुर मदरा गांव के एक बगीचा में केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धियां गिनाने और 2024 लोकसभा के मद्देनजर जनसभा को संबोधित करने हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे।
सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कि गाजीपुर की धरती वीरों, कलाकारों, साहित्यकारों की यह शहीदी धरती है। 2014 में जब मनोज सिन्हा चुनाव जीते थे तो विकास कि यहां लहर तेज गति से चल रही थी ।अब गाजीपुर की जनता एक बार फिर से कमल खिलाने को तैयार हैं। उन्होंने आजमगढ़ में भाजपा सरकार में हुए विकास कार्यों का वर्णन करते हुए कहा कि जहां-जहां कमल खिलता है वहां वहां लक्ष्मी मां की साक्षात कृपा हो जाती है।
जनसभा को विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, सपना सिंह, प्रो शोभनाथ यादव, डॉ संगीता बलवंत, रामराज बनवासी ने भी संबोधित किया।
उद्बोधन के माध्यम से भाजपा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह तथा जिला प्रभारी अशोक मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। आभार धन्यवाद लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल निरहुआ, जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल और अभिनव सिन्हा ने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का स्वागत अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह और पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।
जनसभा की अध्यक्षता भानु प्रताप सिंह तथा संचालन महामंत्री ओमप्रकाश राय ने किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम व मंच पर उपस्थित लोगों में राम तेज पांडेय, विजय शंकर राय, बृजेंद्र राय,मुराहू राजभर, रामनरेश कुशवाहा, कालीचरन राजभर, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, राजेश राजभर, शशिकांत शर्मा, रघुवंश सिंह पप्पू,सरोज मिश्रा, ओमप्रकाश राम, सुशीला सोनकर, जयप्रकाश गुप्ता, ओमकार मिश्र, पंकज सिंह चंचल, सरिता अग्रवाल, अवधेश राजभर, अच्छेलाल गुप्ता, सुनील सिंह, संकठा प्रसाद मिश्र,अटल सिंह,झुन्ना सिंह, प्रमोद वर्मा, विस्तारक रविप्रकाश जी, शैलेश कुमार राम, मनोज बिंद, सुरेश बिंद, विवेकानंद पांडेय सहित आदि लोग उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …