थप्पड़ की गूंज पूरे प्रदेश में सुनाई दे रही है

गाजीपुर। विकास खंड सदर के सभागार में ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति की आपात बैठक समिति के अध्यक्ष सूर्यभानु राय की अध्यक्षता में बुधवार को हुई । जिसमें जनपद बिजनौर में सीडीओ द्वारा पंचायत सचिव दीपेंद्र सिंह के साथ किए गए अमर्यादित आचरण पर क्षोभ व्यक्त किया गया। सूर्यभानु राय द्वारा बताया गया कि सीडीओ द्वारा सचिव को अपमानित करते हुए उन्हें थप्पड़ मारा गया एवं उपस्थित जनता के सामने जलील किया गया। इस थप्पड़ की गूंज पूरे प्रदेश में सुनाई दे रही है और सचिव संगठन इस मुद्दे पर आर पार की लड़ाई लड़ेगा। ग्राम विकास अधिकारी संगठन के जिलाध्यक्ष बैजनाथ तिवारी ने कहा कि जब तक सीडीओ के विरुद्ध उचित कार्यवाही नहीं हो जाती है तब तक बिजनौर में सचिवों का अनशन जारी रहेगा और प्रकरण में विलम्ब की स्थिति में प्रदेश व्यापी आंदोलन प्रारंभ किया जायेगा।
विनीत राय ने इस घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया। बैठक का संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के मंत्री पवन पाण्डेय ने किया। बैठक में रमेश चंद्र, कंचन कुमार जायसवाल,शिव प्रकाश त्रिपाठी, चंद्रिका प्रसाद, महताब, शशि राय, विजय खरवार, सुरेंद्र यादव, अभिषेक गुप्ता, प्रविंद्र, हरेंद्र आदि थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *