गाजीपुर। सिविल बार संघ के सभागार में बुधवार को बैठक हुई। जिसमें कलेक्ट्रट बार व सेन्ट्रल बार के सदस्यगण भी उपस्थित थे। जिसमें सर्वसम्मति से छह प्रस्ताव पास किए गये।अब अधिवक्ता हर मोर्चे पर अपनी लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने मोर्चा खोलना शुरू कर दिया है।
पहला प्रस्ताव यह रहा कि 22 जून को दिन में 11ः00 बजे रामकरन दादा मेमोरियल हाल में सिविल बार संघ व कलेक्ट्रट बार एसोसिएशन व सेन्ट्रल बार संघ की संयुक्त सभा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें रजिस्ट्री कार्यालय से सम्बन्धित आन्दोलन के विषय पर चर्चा कर अगली रणनीति तय कि जायेगी जिससे हमारी मागें पूरी हो सकें ।
बैठक के बाद रामकरन दादा मेमोरियल हाल से अधिवक्ता जुलूस के रूप में कचहरी का चक्रमण करेगें ।
तीसरा प्रस्ताव हुआ कि जिला प्रशासन/राज्य सरकार द्वारा कचहरी परिसर में भूमि चिन्हित कर निबन्धन कार्यालय का निर्माण जब तक होता है तब तक पूर्व की स्थित में दिवानी न्यायालय परिसर में ही निबन्धन कार्यालय को पुनः चलाया जाए इस कार्य से सिविल न्यायालय को भी कोई आपत्ति न हों क्योकि ऐसा कोई कारण नहीं है जिससे सिविल न्यायालयों के कार्यों में कोई बाधा उत्पन्न हो रहा हो। जबकि सैकड़ो वर्षों से सिविल न्यायालय परिसर में निबन्धन कार्यालय चल रहा था और आज भी उनके समस्त दस्तावेज परिसर के भवन में ही हैं और सम्भवतः दो वर्षों तक यहीं रहना है । फिर रजिस्ट्री का कार्य करने में कैसे व्यवधान होगा ।
चौथा प्रस्ताव यह लिया गया कि जनहित को देखते हुए उच्च न्यायालय के अधिवक्ता बार काउसिंल के सदस्य एवं उच्च न्यायालय बार के अध्यक्ष से सम्पर्क कर निबन्धन कार्यालय को पूर्व के स्थान पर लाने हेतु एक जनहित याचिका सिविल बार संघ दाखिल करे ।
पांचवां प्रस्ताव पास किया गया कि सिविल बार संघ द्वारा पारित प्रस्ताव को मुख्यमंत्री व प्रशासनिक न्यायामूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद को इस आशय के साथ भेजा जाए कि जनपद गाजीपुर सिविल न्यायालय परिसर अन्तर्गत आजादी से पूर्व चल रहे निबन्धन कार्यालय को पूर्ववत अपने स्थान पर लाने में जो भी गतिरोध आ रहा है उसका संज्ञान लेकर समस्या सामाधान हेतु आदेश निर्गत करें ।
अंतिम प्रस्ताव पास किया गया कि इन मांगों के समर्थन में अधिवक्तात्रदिनांक 22 जून को न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए बैठक करेंगे व जिला प्रशासन के विरूद्व जुलूस निकालेगें ।
बैठक में मुख्य रूप से संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेश सिंह , राजेश प्रताप सिंह , चन्द्रबली राय , आत्मा यादव , गगेंश्वर शरण श्रीवास्तव , विजय शंकर पाण्डेय , अशोक भारती , जैदी , सुशील कुमार वर्मा , अनिल कुमार , सुधीर सिंह , अभिमन्यु उपाध्याय , सर्वेश प्रताप सिंह , समता बिन्द , शशि ज्योति पाण्डेय , शंकर यादव आदि ने अपने अपने विचार आन्दोलन के समर्थन में व्यक्त किए।
बैठक की अध्यक्षता सिविल बार संघ के अध्यक्ष सुधाकर राय व संचालन महासचिव रतन जी श्रीवास्तव ने किया ।