गाजीपुर।विश्व योगदिवस पर बुद्धवार को जनपद के चिकित्सा संवर्ग की पहचान ज्वाइंट मेडिकल फ़ोरम (JMF) के तत्वाधान में पर योग शिविर का आयोजन लंका मैदान स्थित रामजानकी विद्यालय में किया गया। बिमारियों का इलाज दवा से करने वाले चिकित्सकों ने भी माना कि निरोगी रहने के लिए प्रतिदिन योग करना आवश्यक है।
योग शिविर का उद्घाटन संस्था के संरक्षक व जनपद के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ0 ए0के0 मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
शिविर में योग से सम्बंधित जानकारी प्रशिक्षक के रूप में डॉ0 बच्चन यादव (होम्योपैथी चिकित्सा विशेषज्ञ) ने दिया तथा उपस्थित समूह को योग कराया।
शिविर में संस्था के जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ0 जे0एस0 राय ने बताया कि योग हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है तथा यह निरोग रहने के लिए अत्यावश्यक है।
संस्था के सचिव डॉ0 जे0के0 यादव (दंत रोग विशेषज्ञ) ने कहा कि हमें रोज़ाना कम से कम आधे घण्टे योग करना चाहिए जिससे उच्च रक्तचाप, डायबिटीज़, मानसिक रोग आदि में बहुत लाभ मिलता है।
संस्था के संयोजक व होम्योपैथी चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ0 राजेश सिंह ने कहा कि JMF चिकित्सा संवर्ग की पहचान है और हमारी संस्था हर अच्छे कार्य व जनहित के मुद्दों पर आगे रहती है तथा इस योगाभ्यास को आगे भी चलना चाहिए जिससे हम स्वयं समेत अन्य लोगों को भी लाभान्वित कर सकें।
योग शिविर में मुख्य रूप से डॉ0 राजेश राय (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ0 मृत्युंजय सिंह (होम्योपैथी चिकित्सा विशेषज्ञ व सदस्य JMF), आर0एम0 राय (विशिष्ट आमंत्रित सदस्य JMF), संजय विश्वकर्मा (कार्यकारिणी सदस्य JMF), निकेत तिवारी (सदस्य), मो0 अफ़ज़ल (ऑडिटर JMF), ओम जी आदि उपस्थित रहे।
डॉ0 राजेश राय ने सभी के प्रति अपना आभार जताया।अध्यक्षता डॉ0 जे0 एस0 राय व संचालन डॉ0 जे0के0 यादव ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …