गाजीपुर। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की प्रबंध कमेटी के सदस्यों का निर्वाचन निर्विरोध हो गया। निर्वाचन प्रमाण पत्र संचालकों को जिला सहायक सहकारी निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिया गया।
निर्वाचित घोषित संचालकों में अच्छे लाल गुप्ता, अशोक, कंचन सिंह पत्नी उदय नारायण सिंह, कृपा शंकर राय, गायत्री देवी पत्नी अवधेश, राजेश चौहान, राधेश्याम, रामलाल सिंह, रविंद्र नाथ राय, ललन राम, सत्य प्रकाश, सीमा सिंह पत्नी प्रवीण कुमार सिंह, सरोजेश सिंह और शशि भूषण सिंह हैं।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय ने सभी नव निर्वाचित सदस्यों का माल्यार्पण कर अभिनन्दन करते हुए उनको जीत की बधाई दी।कहा कि संचालक मंडल के सभी सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचित होना जनपद के लिए बहुत ही उपलब्धि और गर्व की बात है। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गाजीपुर की आर्थिक स्थिति मजबूत होने का सुखद लक्षण है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शोभनाथ यादव, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह,पूर्व विधायक एवं डीसीएफ के सभापति वीरेंद्र सिंह, डीसीएफ के उपसभापति आनंद कुमार त्रिपाठी, हाफेड निदेशक संजय सिंह, जमानियां क्रय विक्रय अध्यक्ष रविंद्र राय, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, राकेश राय, कृष्णानंद राय, सचिव कमलेश सिंह, गोपाल राय मंडल अध्यक्ष,टुनटुन राय, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता /जिला सहायक सहकारी निर्वाचन अधिकारी गाजीपुर अंशल कुमार एवं सचिव/ मुख्य कार्यपालक अधिकारी कैलाश चंद्र जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गाजीपुर आदि उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …