गाजीपुर। सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधाकर राय के नेतृत्व में सुरेश सिंह, राजेश सिंह तथा महासचिव रतन जी श्रीवास्तव के साथ निबंधन कार्यालय के स्थानान्तरण के बाबत उत्तर प्रदेश सरकार के स्टाम्प एव पंजीयन मंत्री रविन्द्र जायसवाल से उनके खोजवा वाराणसी स्थित आवास पर मिल कर रजिस्ट्री कार्यालय वापस लाने के सम्बन्ध में वार्ता की एवं पत्रक दिया। जिस पर मंत्री ने पुनर्विचार करने का आश्वासन दिया । उल्लेखनीय है कि पहले सिविल कोर्ट प्रागंण में ही उपनिबंधक कार्यालय तथा डीआईजी स्टाम्प का न्यायालय था। जमीन की रजिस्ट्री और स्टांप कमी के मुकदमों की पैरवी में आसानी थी।पिछले वर्ष भी उपनिबंधक कार्यालय को स्थानांतरित करने का प्रयास किया गया था।लेकिन तब अधिवक्ताओं के आंदोलन से प्रशासन को अपने कदम पीछे खींचने पड़े थे।लेकिन पिछले सप्ताह शनिवार और रविवार की बंदी को ध्यान में रखकर उपनिबंधक कार्यालय को स्थानांतरित कर दिया गया। सभी सामान यहां से नये कार्यालय में विभाग के लोग लेते गए। इससे अधिवक्ताओं में आक्रोश है।
सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधाकर राय ने बताया कि अब इस सम्बन्ध में अगली रणनीति के लिए 16 जून को सिविल बार संघ गाजीपुर के लाइब्रेरी हाल में 10 बजे संघर्ष समिति की बैठक सुरेश सिंह पूर्व अध्यक्ष की अध्यक्षता में होगी।
Check Also
संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में
गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …