हर आदमी के पक्के मकान का सपना किया पूरा

गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा विगत नौ वर्षों में देश के अंदर आम आदमी कि मूल समस्या रोटी, कपड़ा,मकान के लिए व्यापक स्तर पर काम किया है। सरकार ने जहां प्रधानमंत्री आवास के माध्यम से हर आदमी को पक्के मकान का सपना पूरा किया तो वहीं आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से गरीब से गरीब व्यक्ति के चिकित्सा के लिए पांच लाख रुपए की व्यवस्था किया है। यह बात बुधवार को विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने सैदपुर के अतिथि गृह में पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान, उज्जवला गैस योजना के माध्यम से सरकार ने किसानों और महिलाओं की सबसे बड़ी उम्मीद को पूरा किया है।आज चार वर्षों से लगातार समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता करते हुए हमारी सरकार ने नि: शुल्क अनाज वितरण कर कोरोना काल में भी गरीब और व्यवस्था विहिन घरों के चूल्हे बंद नहीं होने दिया है। विधान परिषद सदस्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की बाहरी सीमाएं और आंतरिक स्थिति पूरी तरह से मजबूत हुई हैं।देश के हर क्षेत्र में बिना भेद सर्वांगीण विकास और जन कल्याण के लिए निरंतर काम हो रहा है,देश का विदेशों में सम्मान बढ़ा है। लोगों के आस्था और श्रद्धा का केंद्र भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ। पाकिस्तान पोषित आतंकवाद समाप्ति की ओर है,जम्मू कश्मीर से धारा 370 का खात्मा राष्ट्र के लिए बड़ी उपलब्धि है। देश में खुशहाली और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त हुआ है।आज गाजीपुर जैसे पिछड़े जनपद को विगत नौ वर्षों में सिक्स लेन,फोर लेन, मेडिकल कालेज, गंगा नदी पर रेल सह रोड पुल के निर्माण से जिले का कायाकल्प हुआ है।आज गाजीपुर देश के मानचित्र पर अन्य सुविधा सम्पन्न जिलों की श्रेणी में खड़ा है।
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय, जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय,वृजनन्दन सिंह, ओमकार मिश्रा एवं जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Check Also

संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में

गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *