गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर मराठा राज्य की महारानी एवं विरांगना अहिल्याबाई होलकर की जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी आरंभ होने के पूर्व पार्टी के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं समाज के गरीबों और पिछड़ों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया ।
जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए उन्हें एक धर्मपरायण एवं न्यायप्रिय महिला बताते हुए कहा कि महान वीरांगना अहिल्याबाई होलकर आजीवन अपने राज्य में मरते दम तक न्याय की स्थापना करने का प्रयास करती रहीं । जीवन पर्यंत अपने राज्य की गरीब एवं पिछड़ी जनता के बुनियादी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास भी उन्होंने किया । उन्होंने अपने राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में मन्दिर, कुआं,पक्के घाट,मार्ग,प्रयासों के लिए प्याऊ एवं बावड़ियों का निर्माण कराने के साथ साथ उन्होंने मन्दिरों में विद्वानों की नियुक्ति करने का भी काम किया । उनके राज्य में जब चारों तरफ अराजकता का बोलबाला था,राज्य की जनता अत्यंत दीन हीन अवस्था में सिसक रही थी,जब राज्य की जनता को अन्धविश्वास और ऱूढ़ियों से त्रस्त थी । न्याय में न शक्ति थी न ही विश्वास । ऐसे समय में उन्होंने अपनी प्रतिभा, बहादुरी एवं कुशल कार्यप्रणाली से अपने राज्य की जनता को इन कुरीतियों एवं कुप्रथाओं से राहत दिलाई और न्याय देने का काम किया ।
उन्होंने कहा कि आज देश के हुक्मरानों को अहिल्याबाई होलकर के जीवन से सबक लेकर जनता की बुनियादी सुविधाओं और जरूरतों को पर पूरा ध्यान देना चाहिए । उन्होंने कहा कि सत्ता जनता की सेवा के लिए होती है न कि अपनी झोली भरने के लिए । उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार से देश की जनता त्रस्त है, जनता को न दवा मिल पा रही है और न इलाज । देश की सरकार जनता को राहत देने में विफल साबित हुई है । ऐसे दौर में महारानी अहिल्याबाई होलकर पुनः प्रासंगिक हो उठी हैं ,देश की सरकार को उनके जीवन से सबक लेकर जनता की जरूरत को यथाशीघ्र पूरा करने का प्रयास करना चाहिए ।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव , पूर्व मंत्री सुधीर यादव, रविन्द्र प्रताप यादव,विजय शंकर यादव, नन्दलाल यादव, राजेश यादव, रामाशीष यादव, अवधेश सिंह यादव ,अशोक यादव आदि उपस्थित थे। संचालन जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …