गाजीपुर।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं जनपद में काम कर रहे तमाम कायस्थ संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में अयोध्या जनपद की दिवंगत अनन्या श्रीवास्तव के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कठोर से कठोर कार्रवाई करने ,दिवंगत अनन्या के परिजनों के जान-माल की सुरक्षा एवं उन्हें 1करोड़ रूपये की आर्थिक मदद करने की मांग से सम्बंधित ज्ञापन राज्यपाल के नाम से संबोधित उपजिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा को सौंपा गया।
जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि उन्होंने अयोध्या की अनन्या श्रीवास्तव के साथ हुए गैंगरेप और हत्या, गाजीपुर की हार्टमन इंटर कालेज की छात्रा निक्की यादव की कालेज परिसर में जहर खाकर की गयी आत्महत्या और वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षक द्वारा छात्रा के समक्ष सेक्स करने के प्रस्ताव के मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि आखिर योगी के तथाकथित रामराज्य में यह है क्या हो रहा है? उन्होंने कहा कि यदि विद्यालयों में इस तरह की घटना घटेगी वह भी विद्यालय के प्रबन्ध तंत्र और प्रधानाचार्यों द्वारा तो कौन अभिभावक भेजेगा अपनी बेटियों को विद्यालय ? आखिर किस पर विश्वास करके भेजेगा और कौन जिम्मेदारी लेगा इन बेटियों के सम्मान की । इन घटनाओं से बेटियों के अभिभावक चिन्तित और आक्रोशित भी हैं। यदि यही स्थिति रही तो भाजपा सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा कागजों पर ही दम तोड़ देगा। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है, चारों तरफ अराजकता का माहौल है। बहु बेटियों का घर से निकलना दूभर हो गया है। न पुलिस का डर रह गया है न कानून का खौफ। बेहतर कानून व्यवस्था और सुशासन का योगी जी का दावा खोखला साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि अनन्या श्रीवास्तव के हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी नहीं होती है और उन पर हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं होता है तो कायस्थ समाज के लोग सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, अरुण कुमार श्रीवास्तव चुन्नू,गुलाब लाल श्रीवास्तव, अरुण सहाय संतोष श्रीवास्तव, परमानन्द श्रीवास्तव,शैल श्रीवास्तव, अमरनाथ श्रीवास्तव, मोहनलाल श्रीवास्तव,अमर सिंह राठौर एडवोकेट,केशव श्रीवास्तव,आशीष श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, अरविंद कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, मनीष श्रीवास्तव,आशुतोष श्रीवास्तव एडवोकेट, अवधेश श्रीवास्तव एडवोकेट, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव,दीपक श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, शैलेन्द्र श्रीवास्तव,अनिल श्रीवास्तव स्वामी जी,अनूप श्रीवास्तव,प्रदीप वर्मा,, राकेश श्रीवास्तव एडवोकेट, राजेश कुमार श्रीवास्तव, शिवशंकर सिन्हा, सुनील दत्त श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …