कैंडल मार्च निकाल जताया विरोध

गाजीपुर। देश की मान-सम्मान और कुश्ती जैसे खेल में विश्व भर में भारत की पहचान बनाने वाली बेटियों के खिलाफ दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी सरकार के इशारे पर उनके साथ उनकी जायज़ मांगों को अनदेखा कर जोर जबरदस्ती करने और उन बेटियों के साथ हुए उत्पीड़न और पुलिसिया ज्यादती के खिलाफ को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय जी के आवाहन पर जिला / शहर कांग्रेस पार्टी एवं फ्रंटल संगठन के द्वारा भाजपा सरकार के कुकृत्यों और जनविरोधी नीतियों के विरोध में शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा की अगुवाई में एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च स्थानीय गांधी पार्क, आमघाट से शुरू करके मिश्र बाजार चौराहे तक निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने देश की महिला खिलाडि़यों के सम्मान में सड़क पर उतर कर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जताते हुए उनके लिए न्याय की मांग की । इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य अजय कुमार श्रीवास्तव ,आशुतोष गुप्ता, मंसूर जैदी, दिव्यांशु पांडे, सीमा विश्वकर्मा, रीना यादव,रूद्रेश निगम ,आलोक यादव,शमीउल्लाह खान, आदिल , शबीहूल हसन, धर्मेंद्र, रईस अहमद, विक्की यादव ,आशीष राय ,सुमित विश्वकर्मा ,शक्ति आनंद, अरुण श्रीवास्तव, अजहर ,अंसार ,आशीष यादव, दाऊ विश्वकर्मा, सुमित विश्वकर्मा, अखिलेश यादव,शेरू रायनी,उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *