मोदी इफेक्ट में चेयरमैन

गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अनुकरण करने की कोशिश भाजपा का हर नेता और पदाधिकारी कर रहा है। नगरपालिका की नवनिर्वाचित चेयरमैन सरिता अग्रवाल शपथग्रहण के बाद मंगलवार को अपने पति विनोद अग्रवाल के साथ कार्यालय पहुंची। यहां दोनों ने पहले नगरपालिका भवन और उसके बाद कार्यालय को साष्टांग किया। इसे मोदी प्रभाव ही माना जा सकता है।नरेन्द्र मोदी भी पहली बार संसद भवन पहुंचने पर ऐसा किए थे और सेंट्रल विस्टा(नई संसद )के उद्घाटन के दौरान भी।कार्यालय आने से पूर्व जलकल संस्थान में पीपल का पौधा भी लगाया गया।
कार्यालय में पत्रकारों से चेयरमैन पति विनोद अग्रवाल ने लंबी बातचीत की।उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरा जाएगा। नगरवासियों, भाजपा और विपक्षी दलों के सहयोग से नगर को स्वच्छ, सुदंर और विकसित बनाएंगे।पार्क, तालाब, सड़कें और चौराहे प्राथमिकता में होंगे। स्वकर का समायोजन होगा। नगरपालिका क्षेत्र के सीमा विस्तार के लिए भी प्रयास किया जाएगा। बरसात से पूर्व नालों की सफाई होगी।कार्यकाल में जिन नालों पर अधिक लोड है उसे कम किया जाएगा।नगर की मुख्य सड़क विष्शेश्वरगंज से टाउनहाल होते हुए श्मशानघाट तक को दुरुस्त किया जाएगा।श्मशानघाट पर दो स्थानों पर अंतिम संस्कार होता है, एक को मनोज सिन्हा ने विकसित कर दिया है, दूसरे को नगरपालिका करेगी। गंगा घाटों को भी वाराणसी की तरह एक दूसरे से जोड़ने की कोशिश होगी। नगरपालिका की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रयास होगा। भगत सिंह वार्ड और पवहारी बाबा वार्ड के अतिक्रमण हटाने का कार्य प्राथमिकता में है।
राजनीति की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को इस चुनाव में मुसलमानों, यादव और दलितों का वोट भी बहुतायत में मिला है।नगरपालिका में 14भाजपा के या भाजपा समर्थक और 11 विपक्ष के और निर्दल सभासद चुनाव जीते हैं। बोर्ड की बैठक शासन के निर्देशानुसार एक माह के अंदर होगी।इस दौरान अधिशासी अधिकारी भी मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *