बुनियादी जरुरतों को किया पूरा

गाजीपुर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के आज 9 वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई से 30 जून के बीच लोकसभा, विधानसभा एवं शक्ति केन्द्र स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों के अभियान प्रमुखों की बैठक भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि यह देश का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री के रूप में विगत 9 वर्षो से नरेंद्र मोदी जैसा नेता देश की बागडोर सफलता से संभाला है। जिनके नेतृत्व में देश की बुनियादी जरूरतों एवं समस्याओं पर प्रभावी सफलता अर्जित कर सम्मान के क्षेत्र में अतुलनीय ख्याति अर्जित किया है। लोकसभा संयोजक पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि योग्य कुशल विचार सम्पन्न नेता के नेतृत्व में स्थिर बहुमत कि सरकार के पास मजबूत निर्णय लेने की क्षमता निहित होती है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व ने देश ने एकता, अखंडता, विकास एवं जनकल्याण के क्षेत्र में जिस तरह के कठिन और जटिल निर्णय लेने का साहस किया वह ताकत सिर्फ भाजपा नेतृत्व से ही संभव था।
जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बताया कि 30 मई से 30 जून तक के महाभियान में लोकसभा स्तर पर जनसभा, 2 जून को अपराह्न में केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के द्वारा प्रेस वार्ता , सोशल मीडिया वालंटियर मीट, प्रबुद्ध सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन, विकास तीर्थ अवलोकन तथा विधानसभा स्तर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक, मोर्चा सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन, योग दिवस, सम्पर्क से समर्थन,घर घर सम्पर्क आदि चलाए जा रहे कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा किया और कहा कि सेवा ही संगठन भाजपा का मूल राजनीतिक सिद्धांत है।
इस अवसर पर सुनील सिंह, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर,वृजनन्दन सिंह, संकठा प्रसाद मिश्र, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, अच्छेलाल गुप्ता,डा. मुराहू राजभर,अमरेश गुप्ता, रासबिहारी राय, अविनाश सिंह, साधना राय,मनोज बिंद, रूद्र प्रताप सिंह,रंजू शर्मा,विनोद खरवार आदि अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *