गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर शोकसभा आयोजित हुई । शोकसभा में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की ताई एवं पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव की दादीजी समंद्रा देवी के निधन पर दुख प्रकट करते हुए शोक व्यक्त किया गया।
जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने शोकसभा में उनके निधन पर दुख प्रकट करते हुए एवं उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह एक धर्मपरायण महिला थीं। वह परिवार के लिए प्रेरणास्रोत थीं। परिवार को इस मुकाम पर पहुंचाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके निधन से पूरी समाजवादी पार्टी मर्माहत है।
शोकसभा के अन्त में कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति के लिए और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने एवं उन्हें स्वर्ग लोक में स्थान देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।
इस शोकसभा मे मुख्य रूप से जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव,सदर विधायक जै किशन साहू, राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा, सदानंद यादव,अरुण कुमार श्रीवास्तव, तहसीन अहमद,दिनेश यादव आत्मा यादव, रविन्द्र प्रताप यादव, डॉ समीर सिंह,अमित ठाकुर, परशुराम बिंद ,जगत मोहन बिंद, रामज्ञान यादव,धनजी सिंह, पुन्नू शुक्ला, द्वारिका यादव, राकेश यादव आदि उपस्थित थे। शोक सभा का संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …