फर्स्ट एड,फिर हायर सेंटर

ग़ाज़ीपुर। फस्ट एड और इसके बाद इलाज के लिए हायर सेंटर तक पहुंचाना। गुरुवार को सदर कोतवाली इलाके के रौज़ा के पास एक गड्ढे में गिर कर चंदौली जनपद निवासी जितेंद्र यादव काफी चोटिल हो गए थे। जिनके इलाज के लिए 108 एंबुलेंस को काल किया गया और फिर बताए गए लोकेशन पर ईएमटी और पायलट 108 एंबुलेंस लेकर पहुंची। मरीज को तत्काल जिला अस्पताल में एडमिट कराया जहां से उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

108 एंबुलेंस के प्रभारी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को रौज़ा इलाके में एक गड्ढे में जितेंद्र यादव पुत्र खरपत यादव निवासी जनपद चंदौली गिरकर चोटिल हो गए थे। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा 108 एंबुलेंस को दी गई थी। और बताए गए लोकेशन पर ईएमटी राजविजय और पायलट बृजेश यादव पहुंचे और घायल को तत्काल जिला अस्पताल के लिए लेकर चले। जहां पर उसे जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। फिर उसी एंबुलेंस से फर्स्ट ऐड कराते हुए बीएचयू वाराणसी तक पहुंचाया गया और वहां पर मरीज को बीएचयू में एडमिट करा दिया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *