बिजली विभाग के अभियंताओं को पड़ी डांट

गाजीपुर । विद्युत संयोजन एवं रिवेन्ज डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम से सम्बन्धित बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में रायफल क्लब सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद  में अधिकत्तर लाइन लॉस होने एवम् विद्युत चोरी रोकने व नेवर पैड उपभोक्ताओं पर कठोर कार्यवाही करने के लिए विद्युत विभाग के समस्त अधिशासी अभियंता,सहायक अभियंता,अवर अभियंता एवम् बिलिंग एजेंसियों के साथ समीक्षा की ।  विद्युत विभाग के अधिकारियो को कार्य में घोर लापरवाही को लेकर जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि नेवर पैड मतलब जो भी उपभोक्ता विद्युत संयोजक लिए है वैसे उपभोक्ता अभी तक अपने एक भी बिलों का भुगतान नहीं किया है । जिसमें भारी राजस्व नुकसान विद्युत विभाग को हो रहा है, ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित करते हुवे कठोर कार्यवाही करे एवम् बकाया बिल वसूलने हेतु कार्य योजना बनाए। जिले में ओवर लोड ट्रांसफार्मर आए दिन जल रहे हैं, वहीं कुछ उपभोक्ताओं द्वारा मीटर बाईपास करके अवैध तरीके से विद्युत उपभोग किया जा रहा है जिसमे लाइन लॉस अधिक हो रहा है। ऐसे उपभोक्ताओं की फीडर वाइज सूची बनाकर बिजिलेंस टीम के साथ ही साथ विभागीय कर्मियों के साथ प्रतिदिन कांबिंग करते हुए विद्युत चोरी के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही कर मुकदमा पंजीकृत किया जाय। ताकि लाइन लॉस पर सही तरीके से अंकुश लग सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया की जिले में जितने अवैध तरीके से विद्युत चोरी हो रही है जिनका अभी तक कनेक्शन नहीं हुआ है वैसे लोगों की टीम बनाकर विभागीय अधिकारियों द्वारा सर्वे करवाया जाय एवम् मौके पर ऐसे लोगों को तत्काल विद्युत संयोजन दिया जाय। जिले में लगभग अभी भी तीन लाख से ऊपर उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने बिना विद्युत संयोजन लिए हुए विद्युत उपभोग कर रहे हैं । ऐसे लोगो को चिन्हित करके तत्काल विभागीय अधिकारियों द्वारा कनेक्शन दिया जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , डी सी एन आर एल एम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *