गाजीपुर। विकासखंड भांवरकोल के सभाकक्ष में राज्य कर्मचारी सयुक्त परिषद के संस्थापक जिलाध्यक्ष स्व. बी0 एन0 सिंह की 24 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।सभा में मुहम्मदाबाद उपजिलाधिकारी भारत भार्गव, तहसीलदार व खंड विकास अधिकारी राम कृपाल यादव भी मौजूद रहे ।उपजिलाधकारी ने पुष्प अर्पित कर उन्हे एक महान कर्मचारी नेता बताया। खंड विकास अधिकारी ने उन्हे राज्य व केंद्र में बराबर भत्ते का श्रेय दिया। ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के अध्यक्ष सूर्यभानु राय ने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का जनक बताया।संगठन के मंत्री पवन पाण्डेय ने उन्हे राज्य कर्मियों का मसीहा कहा। राजकुमार यादव ने भी श्रद्धांजली अर्पित करते हुए उनके बताये गये रास्ते पर चलने का निश्चय किया।
श्रद्धांजलि सभा मे पंचायत सहायक,रोजगार सेवक ,सचिव ,ब्लॉक कर्मी आदि उपस्थित रहे। संचालन सूर्यभानु राय तथा अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी ने किया। अंत में आभार ज्ञापन ए डी ओ पंचायत नर्वदेश्वर तिवारी ने किया । इस मौके पर मुख्य रूप से सचिव अजीत गौतम ,शशिकांत, सोमनाथ शुक्ला, बृजेश कुमार पिंटू ,सरोज, सफाई कर्मचारी पंकज यादव, सत्येंद्र राय ,हंसराज यादव ,भीम प्रजापति ,विपुल आदि उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …