गाजीपुर । प्रायः मिट्टी खनन की शिकायत प्राप्त हो रही है। शासन द्वारा मिट्टी की रायल्टी शून्य कर दी गयी है। जन साधारण/किसानों को मिट्टी की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु विभागीय पोर्टल upminemitra.in पर स्वयं पंजीयन कराकर आनलाईन प्रमाण पत्र प्राप्त कर मिट्टी का खनन/परिवहन किया जा सकता है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया ईट भट्ठा स्वामियों द्वारा विभागीय पोर्टल upmines.upsdc.gov.in पर पंजीयन कराकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर मिट्टी/पलोथन का खनन/परिवहन किया जा सकता है। जन साधारण/किसान को साधारण मिट्टी के खनन/परिवहन हेतु उपरोक्त व्यवस्था के अनुसार अनुमति प्राप्त करें और उसके बाद ही मिट्टी खनन करें।
Check Also
संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में
गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …