गाजीपुर। सिविल बार एसोसिएशन की ओर से शनिवार को एक मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें न्यूरो सिटी सुपर स्पेशियालिटी हास्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर वाराणसी की तरफ से डा0 धनवन्तरी शुक्ला,डा0 ओमप्रकाश यादव व डा0 चन्द्रशेखर ने भाग लेकर अधिवक्ताओं की स्वास्थ जॉच की। कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश संजय कुमार, विशिष्ठ अतिथि मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी कुमार चौधरी,सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधाकर राय , महासचिव रतन जी श्रीवास्तव व एल्डर कमेठी के चेयरमैन रामजी शर्मा द्वारा दीप प्रजज्वलन कर किया गया। आगन्तुक चिकित्सकों को सिविल बार संघ के अध्यक्ष सुधाकर राय व जनपद न्यायाधीश संजय कुमार द्वारा धन्यवाद व आभार प्रकट किया गया । कार्यक्रम में धीरेन्द्र नाथ सिंह,रणजीत सिंह,चन्द्रबली राय,राजेन्द्र बिक्रम सिंह,राजेश राय,अशोक कुमार भारती,अजयबीर आदि प्रमुख अधिवक्ता उपस्थित रहे । चिकित्सकों की टीम द्वारा कुल 250 मरीजों को परामर्श देने के साथ परीक्षण किया गया।
अध्यक्षता सुधाकर राय संचालन रतन जी द्वारा किया ।
Check Also
संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में
गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …