266 मतदान पार्टियां रवाना

गाजीपुर ।नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जनपद के विभिन्न स्थानों से हो रही पार्टी रवानगी स्थलों एवं बनाये गये स्ट्रांग रूम का स्थलीय निरीक्षण किया।
अधिकारी द्वय द्वारा स्वामी सहजानन्द पी जी कालेज, अष्ट शहीद इण्टर कालेज मुहम्मदाबाद, एवं नेशनल इण्टर कालेज कासिमाबाद का स्थलीय निरीक्षण कर वहां से हो रही पार्टी रवानगी का जायजा लिया एवं आवश्य निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मतदान कार्मिक रवानगी से पूर्व अपने-अपने सामानोें का मिलान अवश्य कर लें जिससे चुनावी प्रक्रिया में बाधा न हो। 04 मई को होने वाले नगरीय निकाय के मतदान हेतु आज प्रातः 07 बजे से मतदान पार्टियां अपने-अपने गन्तव्य के लिए उपलब्ध वाहनों से प्रस्थान करायी गयीं। जनपद के 03 नगर पालिकाओं एवं 05 नगर पंचायतों के मतदान के लिए 266 मतदान पार्टियों को रवाना किया गया । प्रत्येक मतदान पार्टी में एक पीठासीन के साथ 03 मतदान अधिकारी को लगाया गया है।
उन्होने समस्त अधिकारियों को जनपद में 04 मई को होने वाले नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शी तरीके से आयोग की गाईड लाईन के अनुसार सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि अधिकारी बैलेट बाक्स जब तक जमा कर स्ट्रांगरूम में शील न करा लिया जाये तक पूरी मुस्तैदी से अपने-अपने जिम्मेदारियों को निभायेंगे। बैलेट बाक्स सुरक्षित रखना हम सभी का दायित्व है। उन्होने किसी भी मतदान कार्मिक को मेडिकल इमरजेंसी होने पर तत्काल कंट्रोल रूम को सूचित करने की बात कही । जिससे तत्काल उन्हे मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराया जाय सके। मतदान कर्मी अपने-अपने पोलिंग वूथों पर निवास करेंगे तथा किसी भी दशा में अपने पोलिंग सेन्टरों पर किसी भी अन्य व्यक्ति का आतिथ्य स्वीकार न करेगे, अन्यथा वह स्वयं जिम्मेदार होगे। मौके पर सम्बन्धित उपजिलाधिकरी/क्षेत्राधिकारी एवं जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।

Check Also

संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में

गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *