गाजीपुर। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के दिन दुनियाभर के मेहनतकश मजदूर और उनके अधिकारों के लिए लड़ने वाले तमाम मजदूर संगठन इसकी 100 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एशोसिएशन की गाजीपुर ईकाई में भी इसके मातृ संगठन FMRAI के हीर जयंती का झंडा का फहराकर मजदूर दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ईकाई के अध्यक्ष चन्दन कुमार राय ने की । संचालन इकाई सचिव मयंक श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में राज्य मंत्री आर. एम. राय ने दवा प्रतिनिधियों पर दवा कम्पनी के मालिकान और प्रबंधकों द्वारा हो रहे तमाम गैरकानूनी और असंवैधानिक हमलों और शोषण के प्रति साथियों को जागृत और सचेत किया। इकाई के सचिव ने मजदूर दिवस की प्रासंगिकता और इसके महत्व को साथियों के बीच रखा।
कार्यक्रम में हरिशंकर गुप्ता, विकास, शिवम, अमित, आशिष, संजय, अभिषेक, निकेत, रितेश, बि.के श्रीवास्तव और एस. के. राय शामिल रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …