गाजीपुर। समाजवादी पार्टी की पत्रकार वार्ता पार्टी कार्यालय समता भवन पर मंगलवार को आयोजित हुई।
पत्रकार वार्ता में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं जमानियां विधायक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि लोकतंत्र पूरी तरह से संकट में है। जिस तरह से नगर निकाय के चुनाव में अधिकारी पार्टी बन गये हैं यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है। जब रखवाला ही लूटेरा बन जायेगा तो देश कैसे चलेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की भूमिका निष्पक्ष होनी चाहिए। इस चुनाव में भाजपा चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन कर रही है। वह शराब और कपड़े बांट रही है । पुलिस और अधिकारी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का उत्पीड़न कर रही हैं और उन पर धौंस जमा रही है । वह बेबुनियाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं प्रत्याशियों और उनके परिजनों एवं कार्यकर्ताओं को पकड़कर थाने में बैठाकर उनका उत्पीड़न कर रही है और जेल भेज रही है। सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन द्वारा मतदाताओं के बीच खौफ और दहशत फैलाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहे जितना खौफ पैदा कर ले समाजवादी पार्टी इस जनपद में विधानसभा की तरह नगर निकाय के चुनाव में भी सारी की सारी सीटें जीतकर इतिहास बनाने का काम करेगी। उन्होंने सभी मतदाताओं से पूरी तरह निर्भिक होकर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में मतदान कर इस दहशतगर्द सरकार को सबक सिखाने की जरूरत है।
इसके बाद सभी विधायकों ने जिलाधिकारी और चुनाव पर्यवेक्षक से मिलकर अपनी शिकायत भी दर्ज कराया।
इस पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, काशी नाथ यादव,डॉ वीरेंद्र यादव,जै किशन साहू, मन्नू अंसारी, राजेश कुशवाहा, पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा,जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव,पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, सुदर्शन यादव, डॉ नन्हकू यादव, अशोक कुमार बिंद तहसीन अहमद, निजामुद्दीन खां, कन्हैयालाल विश्वकर्मा, रविन्द्र प्रताप यादव,आमिर अली, अमित ठाकुर,कमलेश यादव, सिंकदर कन्नौजिया, गुड्डू यादव जावेद खां,और नगर पालिका परिषद गाजीपुर के उम्मीदवार दिनेश यादव उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …