गाजीपुर।प्रेक्षक जगदीश प्रसाद ने सोमवार को अष्ट शहीद इण्टर कालेज मुहम्मदाबाद में बनाये गये पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इसके पश्चात् उन्होने एम.ए.अंसारी इण्टर कालेज मुहम्मदाबाद, एफ.एच.ए स्कूल युसूफपुर में बनाये गये पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होने रैम्प, शौचालय, स्वच्छ पेयजल, विद्युत आपूर्ति एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली। उन्होने कहा कि मतदाता भयमुक्त होकर अपने-अपने मतों का प्रयोग करें। चुनाव हेतु सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गयी हैं। सारी तैयारिया लगभग पूरी हो चुकी है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इन्तजाम हैं। तैनात किये गये अधिकारी लगातार चक्रमण कर अपने-अपने क्षेत्रों की गतिविधियों की फीडबैक लेकर पूरी निष्पक्षता के साथ मतदान कराने की तैयारी में लगे हैं। अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ आयोग के गाईड लाईन के अनुसार सम्पन्न करायेगे । इसके पश्चात् प्रेक्षक बहादुरगंज के विभिन्न मतदान केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण किए। मौके पर उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …