दलित विरोधी हैं भाजपा. सरकारें

गाज़ीपुर। जिला कांग्रेस कमेटी ने रजदेपुर स्थित कैम्प कार्यालय पर संविधान निर्माता सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले दलित योद्धा बाबा साहेब डॉ० भीम राव अंबेडकर जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष सुनील राम के साथ उपस्थित कांग्रेस जनों ने बाबासाहेब डॉ० बी आर अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी।

जिलाध्यक्ष सुनील राम ने इस अवसर पर आयोजित बैठक में डॉ० बीआर अंबेडकर जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने भारत को संविधान के रूप में नई ताकत दी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर जी समानता, मानवाधिकार और सामाजिक न्याय के स्वरूप हैं। उनका जीवन और कार्य दुनिया भर में करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। उनकी जयंती पर, हम उस व्यक्ति की विरासत का जश्न मनाते हैं जिसने भारत को पवित्र संविधान दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार व्यापारियों और उद्योगपतियों के हित देखने वाली गरीबों और दलितों की विरोधी है।

इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह ने कहा कि बाबा साहेब डॉ० बीआर अंबेडकर संविधान के निर्माता, महान अर्थशास्त्री और गरीबों के रक्षक थे, वे एक सच्चे देशभक्त थे, उन्होंने जीवन भर दलितों, गरीबों और मजलूमों के लिए सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी और कांग्रेस की नीतियों का समर्थन किए। वहीं एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर श्रध्दांजलि अर्पित करते हुए बताया कि वे कोलंबिया विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में अर्थशास्त्र की पढ़ाई पूरी की थी, अपने शुरूआती कैरियर में, वह एक अर्थशास्त्री, प्रोफेसर और एक जाने माने वकील भी रहे। बाद में, वह भारत की स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हो गए और अनुसूचित जातियों के राजनीतिक अधिकारों के लिए संघर्ष किया। भारत रत्न, सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, सन 1990 में मरणोपरांत बाबा साहब डॉ० बीआर अम्बेडकर जी को प्रदान किया गया। आज उन्ही महान हस्ती के पदचिन्हों पर हमारे नेता और दल के लोग चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज की सरकार अंबेडकर के सिद्धांतों को भूल कर उद्योगपतियों का हित देख रही है, जिसका कड़ा मुकाबला सड़क से लेकर सदन तक केवल कांग्रेस ही कर रही है।

इस बैठक के बाद जिलाध्यक्ष सुनील राम ने नगर निकाय चुनाव के बारे में संबंधित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं संग विचार विमर्श किया और जिले की सभी नगर निकाय सीटों पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने की रणनीति भी बनाई, कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों ने कांग्रेस के प्रत्याशियों के बहुमत में जीत की बात कही।

इस अवसर पर प्रमुख रुप से प्रदेश सचिव जनक कुशवाहा,पीसीसी सदस्य अजय कुमार श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश सिंह मुन्ना, आशुतोष गुप्ता, डॉ सुमेर कुशवाहा एवं संदीप विश्वकर्मा, हामिद अली, सदानंद गुप्ता, झुन्ना शर्मा, आलोक यादव, कैलाशपति कुशवाहा ,राकेश राय, अखिलेश यादव, महेंद्र कुशवाहा, अवधेश साहू, रतन तिवारी, जफर अहमद ,चंद्रभान सिंह, ओम प्रकाश भारद्वाज, संजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *